गोदाम से चोरी गई हरी मटर लोडर के साथ बरामद की पुलिस ने, दो को भेजा जेल

कोंच। नगर में कैलिया बाईपास मार्ग पर स्थित एक गोदाम से 6 अक्टूबर की रात्रि में 10 लाख रुपए से अधिक कीमत की मटर की 281 बोरियों और तुलाई कांटा चोरी हो जाने की घटना के खुलासे में लगी पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई। प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक के निर्देशन में उप निरीक्षक भीमपाल सिंह ने पुलिस बल के साथ मिलकर सीसीटीवी कैमरों और मुखबिर की मदद से डीसीएम नंबर यूपी 92 एटी 0755 में लादकर चोरी की गईं मटर की सभी बोरियां थाना आटा के ग्राम करमचंदपुर के समीप से बरामद कर लीं। पुलिस ने मटर चोरी करने के आरोप में मोहम्मद उमर निवासी आजाद नगर कोंच व राजेंद्र पांडे निवासी ग्राम अकोली थाना आटा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है जबकि डीसीएम सीज कर दी है। विदित हो कि नगर के मोहल्ला तिलक नगर निवासी हारून पुत्र मोहम्मद यासीन ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि वह मटर व्यापारी है और माल रखने के लिए जयप्रकाश नगर में कैलिया वाईपास पर मोहम्मद सफी का गोदाम किराए पर ले रखा है जहां से शुक्रवार रात 11 बजे के आस-पास षड्यंत्र पूर्वक डीसीएम गाड़ी लगाकर 281 बोरी मटर तथा तुलाई कांटा जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए से अधिक है, चोरी कर ली गई थी। उक्त गाड़ी पंचानन चौराहे पर स्थित एक ढाबे के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी।