कोंच-उरई रोड पर स्थित भदारी चौराहा बना हादसों का डेंजर प्वाइंट
तमाम घटनाओं के बाद भी नहीं चेता प्रशासन, स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड की है जरूरत

कोंच। कोंच-उरई रोड पर स्थित भदारी चौराहा आए दिन होने वाले हादसों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बना रहता है लेकिन इसके बावजूद किसी भी विभाग ने वहां बचाव के उपायों पर ध्यान देना उचित नहीं समझा। न तो वहां किसी तरह के स्पीड ब्रेकर बनवाए गए हैं और न ही वहां किसी तरह के चेतावनी बोर्ड लगवाने की जेहमत किसी ने उठाई है जिसके कारण हादसों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है।
गौरतलब है कि कम चौड़ाई के कारण कोंच-उरई रोड पर अब तक सैकड़ों हादसे हो चुके हैं जिनमें दर्जनों जानें जा चुकी हैं जिसके चलते यह पूरी तीस किमी रोड खूनी सड़क के नाम से कुख्यात है। कमोवेश आए दिन ही सड़क हादसे हो रहे हैं, खासकर ग्राम भदारी के पास कई बड़े सड़क हादसे हुए हैं जिनमें कईयों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है, लेकिन अभी तक किसी जिम्मेदार ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया है कि बचाव के मुकम्मल इंतजाम किए जा सकें। भदारी पर चौराहा है और तेज रफ्तार में वहां से वाहन गुजरते हैं, भदारी के अलावा वरोदा गांव के लोगों का भी आना जाना रहता है। रविवार को हुई घटना भी ऐसी ही घटना है जिसमें वृद्धा की जान गई। गुजरी 5 जुलाई को भी ठीक इसी जगह भदारी के रहने वाले आरएसएस के प्रचारक हरिओम पांचाल की स्कूल ड्यूटी जाते वक्त सड़क हादसे में मौत हो गई थी और ग्रामीणों ने तब भी जाम लगाया था।
दोनों ओर चेतावनी बोर्ड लगना बेहद जरूरी है –
ग्राम वरोदा निवासी मनोज पटेल का कहना है वेबजह सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है, पीडब्ल्यूडी विभाग को मोड़ के आसपास सड़क के दोनों ओर चेतावनी बोर्ड जरूर लगवाना चाहिए, साथ ही बड़े स्पीड ब्रेकर भी बनने चाहिए जिससे यहां पर होने वाले सड़क हादसों में कमी आ सके।
अधिकारियों के समक्ष रखेंगे समस्या –
ग्राम भदारी प्रधान प्रतिनिधि शिवम पटेल पिंटू का कहना है आसपास के गांवों के लिए यह बड़ी समस्या बनती जा रही है। उनके ही गांव के दो तीन लोगों ने अपनी जान गंवाई है। बचाव के उपायों को लेकर वह जल्द ही अधिकारियों के समक्ष ग्रामीणों के साथ मिलकर समस्या रखेगें और जल्द से जल्द चेतावनी बोर्ड लगवाने की मांग करेंगे।
जल्द ही चेतावनी बोर्ड व स्पीड ब्रेकर की व्यवस्था कराई जाएगी –
इस संबंध में जेई नागेंद्र कुमार का कहना है कि कोंच-उरई रोड पर अधूरा काम पड़ा है, एक सप्ताह में काम शुरू होना है। काम पूरा होते ही मोड़ पर चेतावनी बोर्ड लगवा दिया जाएगा। मुख्य सड़क पर पड़ने वाले गांव से आने वाले सड़कों पर स्पीड ब्रेकर भी बनवा दिए जाएंगे।