महिला के साथ हुई टप्पेबाजी, दर्ज हुई रिपोर्ट
नोट बंटवारे का झांसा देकर महिला के जेवर व नकदी ले उड़े थे टप्पेबाज

कोंच। अपनी बहन के इंतजार में मार्कंडेयश्वर तिराहे पर खड़ी एक महिला के साथ शुक्रवार को दो टप्पेबाजों ने निशाना बनाकर उसके जेवरात व नकदी लेकर रफूचक्कर हो गए थे। उक्त घटना को लेकर पुलिस ने शनिवार को अज्ञात टप्पेबाजों के विरुद्ध भादंवि की धारा 379 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर टप्पेबाजों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
गौरतलब हो कि कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए पीड़ित महिला नीतू पत्नी लालू निवासी ग्राम पीपरी कलां हाल निवासी नया पटेल नगर कोंच ने बताया था कि शुक्रवार को दोपहर करीब 1:30 बजे वह उरई से आ रही अपनी बहिन के इंतजार में मार्कंडेयश्वर तिराहे पर सड़क किनारे खड़ी हुई थी। इसी दौरान उसके पास दो अज्ञात युवक आए और उससे बोले कि हम लोगों को ये कुछ रुपए पड़े हुए मिले हैं। इन रुपये को आपस में बांट लेते हैं। झांसे में आकर महिला उन दोनों के साथ थोड़ी दूरी पर ही रामकुंड के पास एक सुनसान स्थान पर पहुंच गई थी जहां उनमें से एक युवक के बरगलाने पर अपने जेवर और करीब तीन हजार की नकदी उन दोनों को थमा बैठी। प्रार्थना पत्र में नीतू ने बताया था कि बातों में आकर उसने कान में पहनी एक तोला सोने के वजन की झुमकी, मंगलसूत्र, मनचली, ताबीज व तीन हजार रुपए उन दोनों युवकों को दे दिए थे। जिसके बाद उक्त दोनों उसे चकमा देकर मौके से भाग गए थे।