लाइव प्रसारण के दौरान उ०प्र० के मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित 6 आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया लोकार्पण
जिलाधिकारी ने दो बच्चों को अपने हाथों से खिलाई खीर

उरई। दिन मंगलवार 19 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकभवन ऑडिटोरिएम में ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ सितम्बर 2023 के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा महत्वपूर्ण योजनाओं व कार्यक्रमोें के विषय में सम्बोधन किया गया। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलैक्ट्रेट सभागार कक्ष उरई में जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में किया गया।
माननीय मुख्यमंत्री द्वारा अपने कर कमलो से बटन दबाकर जनपद जालौन के 6 नवीन निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण तथा 21 निर्मित हो रहे आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवनों का शिलान्यास किया गया तथा डीबीटी मोड से यूनीफाॅर्म (साड़ी) हेतु प्रदेश की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं के खाते में सीधे धनराशि भेजी गयी। इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सम्बोधित करतेे हुये कहा गया कि राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है तथा आम-जनमानस को भी इससे जागरुक किया जा रहा है। इसी प्रकार विभाग द्वारा चलाये जा रहे सम्भव अभियान के अन्तर्गत सभी कुपोषित श्रेणी के बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें सुपोषित करने हेतु आवश्यक प्रयास किया जा रहा है तथा सम्भव अभियान ने असम्भव को भी सम्भव बनाया है।
मा0 मुख्यमंत्री द्वारा सम्बोधित करते हुये आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सम्मान व उनके कार्यों की महत्वता एवं समाज में इसकी भूमिका के सम्बन्ध में भी महत्वपूर्ण बातें कही गयी। उक्त कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा 2 बच्चों दिव्यांशी व काश्मीर का खीर खिलाकर अन्नप्राशन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकायें तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रही।