एआईएमआईएम ने मणिपुर हिंसा मामले में सरकार बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की

कोंच। मणिपुर राज्य में बीते करीब तीन माह से जारी हिंसा के बीच महिलाओं के साथ बर्बरता होने और इसका सोशल साइट्स पर वीडियो वायरल होने के बाद भी अब तक सरकार के स्तर पर कठोर कदम न उठाए जाने से बिफरी एआईएमआईएम पार्टी ने बुधवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अतुल कुमार को देते हुए मणिपुर की सरकार को बर्खास्त कर वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।
पार्टी के बुंदेलखंड सचिव और पार्टी की ओर से पालिकाध्यक्ष का चुनाव लड़े डॉ. संजीव निरंजन की अगुवाई में जुटे कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा, मणिपुर राज्य में इतने दिनों से दंगाई खुला तांडव कर रहे हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। महिलाओं के साथ बर्बरता किए जाने के वीडियो वायरल हो रहे हैं इसके बाद भी प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं। यह स्थिति केंद्र व राज्य सरकार की कर्तव्यहीनता और विफलता है इसलिए मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर अविलंब राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। इस मौके पर नगर अध्यक्ष हबीब राईन, वाहिद कुरैशी, आसिफ कुरैशी, जमील अहमद, अख्तर मिस्त्री, कासिम राईन, मो यूसुफ, आवेश जाटव, वसीम अंसारी, अयाज खान, मोहसिन, अजय कुशवाहा, इकराम खान, शफीक अंसारी आदि मौजूद रहे।