राजकीय मेडिकल कॉलेज में वृक्षारोपण का किया गया आयोजन
उरई। 22 जुलाई दिन शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई के प्राचार्य डॉक्टर आरके मौर्य की अध्यक्षता एवं प्रधानाचार्या कॉलेज ऑफ नर्सिंग के निर्देशन में शासनादेश के क्रम में वृक्षारोपण अभियान 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य डॉ० आर० के० मौर्य एवं प्रधानाचार्या डॉ० रीना कुमारी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य डॉ० आर० के० मौर्य ने वृक्षारोपण की उपयोगिता एवं पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान डॉ० रीना कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि एक वृक्ष पांच पुत्रों के समान होता है। अतः हमें एक वृक्ष की देखभाल पुत्र की ही भांति करनी चाहिए, क्योंकि पुत्र भले ही अपना दायित्व भूल जाए पर एक पेड़ अपना दायित्व कभी नहीं भूलता है और बिना किसी भेदभाव के सदैव हमें छाया एवं फल देता है। इस दौरान पूरे कैंपस परिसर में लगभग 500 पौधों का रोपण किया गया।
प्रधानाचार्य ने सभी हॉस्टल वार्डन से 50-50 वृक्ष लगाने की अपील की। पूरे कैंपस में 2000 व्यक्त लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर डॉ प्रशांत निरंजन चिकित्सा अधीक्षक, डॉक्टर शैलेंद्र प्रताप सिंह नोडल अधिकारी नर्सिंग कॉलेज, जितेंद्र मिश्रा चिकित्साधिकारी, उप प्रधानाचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग श्रीमती उमा महेश्वरी कार्यवाहक मेट्रन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।