उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने नन्दन वन में किया वृक्षारोपण

कालपी। वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत शनिवार को नगर में वन विभाग द्वारा स्थापित नन्दन वन में पौधारोपण किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने पौधा रोपित कर इंसान के जीवन में वृक्षों की महत्ता के बारे में भी बताया।

शासन ने वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत शनिवार 22 जुलाई को 85 प्रतिशत लक्ष्य पूरा करना है जिसमे आधा वन विभाग को और आधा अन्य विभागों एवं माध्यम से किया जाना है जिसके चलते शनिवार को वन विभाग परिसर के पास विभाग द्वारा स्थापित नन्दन वन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ इस दौरान मौके पर मौजूद क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने हरिशंकरी वृक्षों को रोपित कर कहा कि इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है जिसकी नसीहत प्रकृति समय समय पर इंसान को देती रहती है और जुलाई माह में बरसात की जगह पड़ रही गर्मी इसका नतीजा है। इस दौरान उन्होंने वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को भी पौधरोपण के साथ इनके रखरखाव के निर्देश दिए हैं जिससे शासन के इस अभियान पर सवाल न उठे।

कार्यक्रम के दौरान मौजूद पूर्व विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन ने भी पौधारोपित कर वृक्षो की महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा कि पर्यावरण दुरुस्त करने में वृक्षों का बड़ा योगदान हैं। वहीं इस दौरान पालिका परिषद के अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि नगर की खाली पडी जमीन पर अतिशीघ्र पौधारोपण किया जाना है। वही मौके पर मौजूद डीएफओ जयप्रकाश नारायण तिवारी ने कहा कि इंसान अपनी औसत आयु में कई करोड़ की ऑक्सीजन खर्च कर लेता है इस लिए खुद पेड़ नहीं लगाया तो कर्ज चढता जायेगा और वह इसकी बसूली एक न एक दिन जरूर कर लेगा इसलिये अधिकाधिक वृक्ष लगाकर यह कर्ज उतार सकते हैं।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी के0 के0 सिंह, सीओ डा0 देवेन्द्र पचौरी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह, वन रेंजर संजय यादव, विशाल राय बबीना, हरिओम, मन्ना सिंह चौहान, मुन्ना लाल के साथ वन विभाग के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।वही अभियान के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने नगर के मौजा लंगरपुर स्थित विभाग की जमीन पर पौधारोपण कर उनके रखरखाव का भी संकल्प लिया। इसके अलावा बिहारी घाट स्थित मंदिर परिसर में भी पौधारोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।

इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में चिकित्सक डा0 विशाल सचान द्वारा पौधारोपित कर लोगो को अधिकाधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया। वही कोतवाली कालपी में उप जिला अधिकारी केके सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र पचौरी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह की मौजूदगी में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें छायादार वृक्षों को रोपित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.