ई-रिक्शा चालको की धमाचौकड़ी से राहगीर हुए परेशान
मार्गो पर बेतरतीब वाहन खड़ा कर भरते हैं सवारियां, जाम के लिए बने बड़ा कारण...!

फतेहपुर (विकास त्रिवेदी)। शहर में इन दिनों ई-रिक्शा चालकों की धमाचौकड़ी से राहगीरों का आना जाना मुश्किल से होता जा रहा है। मार्गो पर बेतरतीब वाहन खड़ा कर सवारियां भरने की आदत के चलते लोगों को जाम के झाम से जगह-जगह दो-चार होना पड़ता है।
खास तौर पर शहर के बाकरगंज, रोडवेज बस स्टॉप, हरिहरगंज एवं रेलवे स्टेशन आदि मार्गों पर इनकी मनमानी कुछ ज्यादा ही देखने को मिलती है। सबसे बड़ी बात यह है कि जिस समय रोडवेज बस स्टॉप पर बसे रूकती है तो बसों के आगे-पीछे चारों तरफ यह ई रिक्शा चालक सवारी भरने के चक्कर में जाम की स्थिति उत्पन्न कर देते हैं जिसकी वजह से यात्रियों को बस पर चढ़ने एवं उतरने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसी प्रकार रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेनों के आने के बाद ई रिक्शा चालक मार्ग पर बेतरतीब वाहन खड़ा कर सवारी भरने की होड़ में जाम लगाने से भी परहेज नहीं करते और कभी-कभी तो ऐसी स्थिति बन जाती है कि कई लोगों से झगड़ा फसाद की भी नौबत खड़ी हो जाती है। राहगीरों ने बताया कि ई रिक्शा चालकों की मनमानी की वजह से मार्गो पर जाम की समस्या बढ़ती जा रही है, अगर पुलिस प्रशासन इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं देता तो यह समस्या विकराल रूप ले लेगी और फिर इससे निजात पाना नामुमकिन सा हो जाएगा, क्योंकि दिन प्रतिदिन ई-रिक्शा की संख्या में इजाफा होता जा रहा है।