जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की बैठक हुई सम्पन्न

उरई/जालौन। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में कल देर शाम विकास कार्यो की बैठक विकास भवन के रानी लक्ष्मी बाई सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने विकास कार्यों में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित करें।
जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ से प्रभावित क्षतिग्रस्त मार्गो को तत्काल ठीक कराये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी सामुदायिक या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में दवाई की उपलब्धता डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित रहे इसमें किसी भी प्रकार कोई समस्या न होने पाए, स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों/ कर्मचारियों नियमित रूप से यूनिफॉर्म में आये। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी विभाग से संबंधित सरकारी जमीनी सम्बन्धी वाले मामलों पर आप स्वंय जाकर उक्त मामले की जांच कराकर निस्तारण कराये, किसी भी कार्य को लंबित न रखे जाए।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायतों का लेखा जोखा चेक करे कि कहाँ कितना काम हुआ है, कहाँ नहीं हुआ है। साथ ही यह भी देखे कि हैंडपंप रिबोर में प्रधान निष्पक्ष रूप से कार्य कर रहे है या नहीं, और कोई भी घर के अंदर रीबोर न कराये। जिलाधिकारी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका उरई को निर्देशित करते हुए कहा कि एट के पास गौशाला संचालित थी जो वर्तमान में बंद है, उसको जांच कर आख्या प्रस्तुत करें। साथ ही बने हुए पार्को का रास्ता ठीक कराये जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सडको पर पाइप लाइन डालते समय जो सड़क की कटिंग की जाती है उसके बाद ऐसे ही रोड छोड़ देते है उसको प्राथमिकता पर सभी जगह रोड को सही कराये जाए। एक्सीयन जल निगम तथा मत्स्य अधिकारी की अनुपस्तिथि में वेतन रोकने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सेतु निगम, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने कार्य मे और अधिक तेजी लाये, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ० अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० अभय कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश सिंह, डीसी एनआरएलएम अवधेश दीक्षित सहित समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।