हिंसा और उपद्रव से नौजवानों का भविष्य खराब हो सकता है : एसडीएम

कोंच (पीडी रिछारिया) एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह ने कहा है कि ‘अग्निपथ’ को लेकर अल्प जानकारी से उपजी भ्रम की स्थिति के कारण जो हिंसा और उपद्रव सामने आ रहा है उसमें सिवाय नुकसान के नौजवानों और छात्रों को कुछ नहीं मिलेगा। इससे उनका पूरा भबिष्य चौपट हो सकता है। यह बात उन्होंने रविवार को कोतवाली में बुलाई गई प्रधानों, सचिवों, लेखपालों और समाज के जिम्मेदार नागरिकों की बैठक को संबोधित करते हुए कही।
अग्निपथ पर मचे बबाल को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है और युवाओं की एक एक गतिविधि पर नजर रख रहा है।
रविवार को जिलाधिकारी चांदनी सिंह और एसपी रवि कुमार के निर्देशन में कोतवाली में एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता, सीओ शाहिदा नसरीन, तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति, बीडीओ कोंच विपिन कुमार आदि की मौजूदगी में बैठक बुलाई गई जिसमें ग्राम प्रधान, सचिव, लेखपाल और समाज के जिम्मेदार नागरिक बुलाए गए थे। अधिकारियों ने उनसे कहा, अपने अपने गांव, मोहल्लों में सेना भर्ती की तैयारी करने वाले छात्रों युवाओं से संवाद स्थापित कर उन्हें अग्निपथ योजना के बारे में विस्तार से समझाकर उन्हें जागरूक करें और बताएं कि हिंसा और उपद्रव से छात्रों व नौजवानों को कुछ हासिल नहीं हो सकता है, बल्कि उनका भविष्य खराब हो सकता है। छात्रों व नौजवानों का सही मार्गदर्शन कर उन्हें अच्छे बुरे का फर्क समझाएं। अधिकारियों ने कहा कि किसी प्रकार के विरोध करने की योजना की अगर कोई भनक लगती है तो तत्काल अवगत कराएं। अंत में उपस्थित लोगों को शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की शपथ भी दिलाई गई।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र पटेल, एडीओ पंचायत नरेश चंद्र द्विवेदी, राजेश तिवारी, सचिव पवन तिवारी, वसीम खान, अनुज गुप्ता, पूनम सिंह, आकांक्षा कौशल, नरेंद्र पटेल, इंजी. राजीव रेजा, सपा नेता सरनाम सिंह यादव, बीएसपी नगर अध्यक्ष जितेंद्र राय, बीजेपी नेता बादाम सिंह कुशवाहा, रविकांत कुशवाहा, महावीर यादव, जाहिद सिद्दीकी, मुबारक कुरैशी, सुल्तान राईन, शकील मकरानी, शमसुद्दीन मंसूरी, ग्राम प्रधान आनंद पचौरी, पीपी पटेल, अवधेश पटेल, श्रीकांत पटेल, राघवेंद्र यादव, रवि महाराज, नौशाद, हनुमंत, गोपालदास, कमलेश, नंदकिशोर, देवेंद्र सिंह, अयोध्या प्रसाद आदि मौजूद रहे।