एट के सपा नेता की सड़क दुर्घटना में मौत

कोंच/जालौन। बाइक से घर जाते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से एट के सपा नेता की मौके पर ही मौत हो गई। खंदक में शव को पड़ा देख राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व परिजनों को सूचना दी। मौत की खबर लगते ही घर में मातम छा गया और परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है कि हादसा किस वाहन की टक्कर से हुआ।
मूल रूप से कोंच के रहनेवाले हाल निवासी कस्बा एट पूर्व सपा नगर अध्यक्ष असगर बाबू मंसूरी (50) पुत्र मुनीर मंसूरी कोंच से अपने घर का काम निपटा कर बाइक से एट आ रहे थे। जैसे ही वे रेलवे स्टेशन के करीब पहुंचे तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक अनियंत्रित होकर खंदक में जाकर पेड़ से टकरा गई और बाइक सवार उछलकर खंदक में जा गिरा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी हेलमेट लगाने के बाद भी सिर में गहरी चोट आने की वजह से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने शव को खंदक में पड़ा हुआ देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर उनका इकलौता पुत्र सिकंदर और मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए थे। सपा नेता की मौत से जहां घर में मातम छा गया वहीं कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है कि टक्कर किस वाहन हुई है, परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।