उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

कोंच-एट शटल के फेरों सहित अन्य सुविधाएँ बढ़ाये जाने की माँग को लेकर सीपीएमटी को दिया ज्ञापन

कोंच (पीडी रिछारिया)। निरीक्षण के लिए कोंच रेलवे स्टेशन आए मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज डीके वर्मा से मिले भाजपा के शिष्टमंडल ने कोंच के यात्रियों के लिए रेल सुविधाएं बढाए जाने की मांग की। भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया की अगुवाई में सीपीएमटी को एक ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि यात्री हित में एट कोंच शटल ट्रेन के फेरे और बढ़ाए जाएं तथा अन्य रेल सुविधाओं पर सदाशयता पूर्वक विचार किया जाए।

भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे भाजपाइयों ने मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक को बताया कि ब्रिटिश काल से संचालित एट कोंच शटल ट्रेन के पांच फेरे की जगह अभी सिर्फ दो फेरे संचालित हैं, इसका एक और फेरा बढ़ाया जाना अति आवश्यक है जो एट जंक्शन पर सुबह के समय रुकने वाली दोनों मेमू ट्रेनों की सवारी लेकर पूर्व की भांति यह शटल ट्रेन दोपहर 12 बजे एट से कोंच के लिए और 11110 इंटरसिटी से झांसी की ओर जाने वाले कोंच के लोगों के लिए पूर्व की भांति शाम को 7:40 बजे कोंच से एट के लिए चलाया जाना यात्री हित में है तथा इंटरसिटी की सवारी लेकर एट से कोंच जाने वाली शटल ट्रेन नंबर 1865 जो 10:10 पर चलती है, का समय परिवर्तित करते हुए उसको रात्रि 9:10 बजे चलाया जाए जिसमें अनिवार्यता यह हो कि इंटरसिटी की सवारी लेकर ही एट से कोंच के लिए चलाया जाए। झांसी-कानपुर रेल पथ पर स्थित एट जंक्शन पर पूर्व की भांति ट्रेन नंबर 04185-04186 अपडाउन बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नंबर 09167-09166 अपडाउन साबरमती एक्सप्रेस अहमदाबाद-वाराणसी स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नंबर 02537-02538 अपडाउन कुशीनगर मुम्बई-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित किया जाए। गौरतलब है कि कोरोना के कारण उक्त ट्रेनों का एट जंक्शन पर ठहराव लगभग दो साल से बंद है जिससे एट-कोंच के हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा एट जंक्शन पर कोंच डिसप्ले लगाई जाए ताकि कोच में चढ़ने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। भूसे की तरह ठसाठस भरी जनरल बोगियों में बढ़ते यात्रियों की संख्या को देखते हुए यात्री हित मे झांसी कानपुर रेल पथ विद्युतीकरण के शुभारंभ के साथ ही पिछले रेल बजट में घोषित झांसी से कानपुर अप डाउन आधा दर्जन नई मेमू ट्रेनों का संचालन अविलंब शुरू किया जाए जिनका ठहराव एट जंक्शन पर हो। इस दौरान उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष प्रभंजन गर्ग, उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय लोहिया, महामंत्री रामजी गुप्ता, पूर्व सभासद बादाम सिंह कुशवाहा, भाजपा महामंत्री ओपी कुशवाहा, उपाध्याक्ष दीपक मिश्रा, अवध यादव, प्रदीप चौधरी, प्रशांत अग्रवाल, नवल अग्रवाल, ब्रजमोहन अग्रवाल, महेंद्र लोहिया, विजय गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक ने कोंच से मेमू ट्रेन चलाने का नहीं दिया भरोसा –
मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज डीके वर्मा ने शनिवार की सुबह कोंच रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं। हालांकि माना जा रहा था कि वह कोंच से मेमू ट्रेन चलाने की संभावनाएं तलाशने आ रहे हैं लेकिन यहां उन्होंने मीडिया के सवालों पर ऐसा कोई भरोसा नहीं दिया।
मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक (सीपीएमटी) ने रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई, पेयजल, शौचालय, यात्री प्रतीक्षालय, प्लेटफॉर्म, टिकट खिड़की, सरकारी आवास का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं। कार्यालय का निरीक्षण कर उन्होंने अभिलेख देखे और टिकिटों की बिक्री से हर महीने रेलवे को होने वाली आमदनी की जानकारी ली। सीपीएमटी ने स्टेशन से कंजड़ बाबा और मियागंज सहित मुख्य मार्ग तक स्थित रेलवे की खाली भूमि का भी निरीक्षण किया इस दौरान कहीं कहीं छोटा मोटा अतिक्रमण भी देखने को मिला। सीपीएमटी वर्मा ने कहा कि जो भी कमियां सामने आईं हैं उन्हें दूर करने के निर्देश दिए गए हैं और जो काम उनके स्तर से होने होंगे, कराए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान डिप्टी मैनेजर आरके तिवारी, स्टेशन मास्टर उरई सुनील खरे, एके शुक्ला कोंच, उदय कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Sorry this site disable right click
Sorry this site disable selection
Sorry this site is not allow cut.
Sorry this site is not allow copy.
Sorry this site is not allow paste.
Sorry this site is not allow to inspect element.
Sorry this site is not allow to view source.