कोलकाता इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में दिखायी जाएगी बुंदेली परिवेश की फिल्म ‘गुठली लड्डू’
झांसी। संजय मिश्रा और सुब्रत दत्ता सरीखे अभिनेताओं के अभिनय से सजी फिल्म गुठली लड्डू कोलकाता इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में 1 मई को दिखाई जायेगी। इस फ़िल्म में झांसी के रहने वाले अभिनेता और रंगकर्मी आरिफ शहडोली ने मुख्य खलनायक की भूमिका निभाई है। फ़िल्म में पात्रों को बुंदेली भाषा बोलने का प्रशिक्षण भी आरिफ शहडोली एवं कास्टिंग डायरेक्टर उरई निवासी प्रवीन चंद्रा ने दिया है। फ़िल्म में संजय मिश्रा, सुब्रत दत्ता सहित अधिकांश चरित्र बुंदेली भाषा बोलते हुए दिखाई देते हैं। फ़िल्म अभी फेस्टिवल्स में ही प्रदर्शित हुई है और सिनेमाघरों तक पहुंचने में कुछ समय और लगने का अनुमान है।
कोलकाता इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में प्रदर्शन के लिए चयनित फ़िल्म ‘गुठली लड्डू’ शिक्षा के लिए संघर्ष कर रहे बच्चे की कहानी है और जातीय भेदभाव को भी फ़िल्म में रेखांकित किया गया है। इस फ़िल्म के निर्देशक इशरत आर खान और निर्माता प्रदीप रंगवानी हैं। फ़िल्म में संजय मिश्रा, सुब्रत दत्ता, कल्याणी मुले, कंचन पगारे, धनय सेठ व अन्य अभिनेता बुंदेली भाषा बोलते नजर आएंगे। फ़िल्म में झाँसी के रहने वाले आरिफ शहडोली ने खलनायक की भूमिका निभाई है। फ़िल्म के कलाकारों को बुंदेली भाषा सिखाने का काम प्रवीण चंद्रा और आरिफ शहडोली ने किया है।
अभिनेता आरिफ शहडोली ने बताया कि इससे पहले यह फ़िल्म अयोध्या फ़िल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित हुई थी और इसे बेस्ट फ़िल्म के रूप में चुना गया था। अभी कोलकाता इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के लिए इसका चयन हुआ है। फ़िल्म में कलाकारों को बुंदेली भाषा बोलते हुए वहां दुनिया भर से आये लोग देख सकेंगे। फ़िल्म को बर्लिन और कांस फ़िल्म फेस्टिवल के लिए भी भेजा गया है। यह फ़िल्म शिक्षा के लिए संघर्ष कर रहे एक बच्चे पर आधारित है। फ़िल्म के निर्देशक इशरत आर खान हैं।