उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
बैंकों के बाहर पुलिस ने चलाया दुपहिया वाहन चैकिंग अभियान

कोंच (पीडी रिछारिया) होली पर्व को लेकर लगातार चार दिन तक बैंक शाखाएं बंद रहने के बाद सोमवार को बैंक शाखाएं यथावत रूप से खुलीं। बैंक शाखाओं में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने की आशंका को देखते हुए कोतवाल बलिराज शाही ने उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह व राजकुमार के साथ बैंक शाखाओं की सघन चैकिंग की। बैंक शाखाओं के बाहर अनलॉक खड़े पांच दोपहिया वाहनों को सीज कर पुलिस ने पांच अन्य का चालान कर दिया। सड़क के दोनों ओर आड़े तिरछे खड़े किए गए दोपहिया वाहनों से उत्पन्न होने वाली जाम की समस्या को लेकर पुलिस ने संबंधित वाहन चालकों को फटकार भी लगाई। कोतवाल ने कहा कि बैंक के बाहर दोपहिया वाहन चोरी और टप्पेबाजी की घटनाओं को रोकने व संदिग्ध लोगों की धरपकड़ किए जाने के उद्देश्य से पुलिस ने उक्त अभियान चलाया है।