कोंच फिल्म फेस्टिवल ने नगर की 71 बहू-बेटियों को बनाया फेस्टिवल सहेली
कोंच (पीडी रिछारिया) आगामी जुलाई माह में ऑफ लाइन आयोजित किए जाने वाले तृतीय कोंच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए हर एक महत्वपूर्ण विंदु का खयाल रखते हुए अलग अलग टीमों का गठन नए कॉन्सेप्ट के साथ जारी है। इसी सिलसिले में नगर से 71 बहू-बेटियों को फेस्टिवल सहेली बना कर उनके नाम घोषित किए गए हैं।
फेस्टिवल के संस्थापक/ संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि कोंच नगर में पहली बार इतना विशाल आयोजन हो रहा है। मुंबई सहित विभिन्न स्थानों से आने वाली महिलाओं को कोंच आकर परिवार जैसी अनुभूति मिले और उन्हें कोई भी दिक्कत न हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए नगर की 71 महिलाओं/बालिकाओं को संगठित करते हुए फेस्टिवल का महिला मंडल गठित किया गया है। यह महिला मंडल बाहर से आने वाली महिलाओं के साथ कोऑर्डिनेशन स्थापित करने के साथ-साथ मंच सज्जा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि में भी अपनी महती भूमिका निभाएंगीं। साथ ही यह टीम सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहेगी।उन्होंने बताया कि खास बात यह है कि ‘फेस्टिवल सहेली’ का कॉन्सेप्ट अमल में लाते हुए महिला मंडल में पदों का सृजन न करते हुए टीम भावना हमेशा बरकरार रहे, इसके लिए मंडल की महिलाओं को ‘फेस्टिवल सहेली’ बनाया गया है। पारसमणि ने बताया कि फेस्टिवल सहेली के तौर पर अंशिता बुधौलिया, मोनिका सर्राफ, दीपल गुप्ता, ऋतु उपाध्याय, निधि सोनी, प्रिंसी चौहान, साहना खान, नैना अग्रवाल, अंशु सोनी, सीमा सिंह, रौली मिश्रा, अर्चना सोनी, वंदना अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, सोनम अग्रवाल, प्रिंसी पटेल, अदिति पुरोहित, साधना पुरोहित, काजल अग्रवाल, मधु गुप्ता, प्रियंका सोनी, संस्कृति गिरवासिया, निशा अग्रवाल, रिंकी अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, यशी सोनी, प्रियंका गिरवासिया, बबिता अग्रवाल, निशा सिंह, प्रिया पहारिया, निधि सिंघल, राखी अग्रवाल, प्रज्ञा शाक्य, प्रिंसी अग्रवाल, ज्योति निरंजन, खुशी सोनी, कोमल सिंह, नेहा खरे, गोल्डी पटेल, निधि गिरवासिया, प्रेरणा, डॉ. सावित्री गुप्ता, नीलम सोनी, राधिका पटेल, नैना सोनी, लक्ष्मी कुशवाहा, प्रीति सोनी, साक्षी अग्रवाल, पूजा शुक्ला, नीशू झा, अनीता शुक्ला, माधुरी मयंक, डोली अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, रश्मि मित्तल, रश्मि अग्रवाल, अपूर्वा, चांदनी सोनी, शिल्पी सोनी, उर्मिला सोनी, प्रेरणा शाक्य, रितिका वर्मा आदि को शामिल किया गया है।