सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले किए जाएंगे पुरस्कृत : डीएन तिवारी

– पूरे देश से ऐसे 10 व्यक्तियों का चयन होगा जिन्होंने कम समय में घायलों की मद्द कर अस्पताल पंहुचाया, जिन्हें योजना के तहत एख लाख की धनराशि से सम्मानित किये जायेगे
कालपी (जालौन) सड़क परिवहन राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा दुर्घटना में घायल होने वाले पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने वाले मददगारों के लिए एक योजना की शुरुआत की गई है इसकी जानकारी एनएचएआई के जन संपर्क अधिकारी डी. एन तिवारी ने दूरभाष से हुई वार्ता मे प्रेस को बताया कि सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय द्वारा बनाई गई योजना के तहत कोई भी व्यक्ति दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाता है तो उसको 5 हजार रुपये तक का नगद पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इसके साथ ही पूरे देश में 10 ऐसे व्यक्ति को चुनकर जिन्होंने कम समय के अंतर्गत घायलों की मदद की है इन लोगों को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। यह योजना सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्तियों को मदद करने के लिए प्रोत्साहित करेगी यह योजना 15 अक्टूबर 2021 से लागू होगी सड़क दुर्घटना मे घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने वाले व्यक्ति को अपना नाम व पता अस्पताल मे अंकित कराना होगा जिससे जिले मे बनी निगरानी समिति को डाटा मिल सकें। डाटा मिलने के बाद निगरानी समिति आवश्यक कार्यवाही करते हुये मद्दगार व्यक्ति को पांच हजार रुपये नगद व प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित करेगी।