प्रदीप माहेश्वरी को उ० प्र० गल्ला मंडी समिति का प्रदेश संयोजक बनाया गया

उरई/जालौन। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा, प्रदेश महामंत्री डॉ० दिलीप सेठ एवं संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहमति पर प्रदीप माहेश्वरी उरई को उ० प्र० गल्ला मण्डी समिति का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया गया।
उ० प्र० गल्ला मण्डी समिति के प्रदेश संयोजक प्रदीप माहेश्वरी के नगर आगमन पर शहर के राठ रोड स्थित गल्ला मंडी उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं मड़ी समिति के पदाधिकारियों ने फूल मालायें पहनाकर उपस्थित पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन उद्योग व्यापार मंडल जालौन के अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने किया।
इस मौके नवनियुक्त प्रदेश संयोजक प्रदीप माहेश्वरी ने उपस्थित व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए व्यापारियों के हित में उनका संघर्ष जारी रहेगा तथा उनकी हर समस्याओं के निस्तारण के लिए हर कदम उठाया जायेगा। इसके साथ ही किसानों और गल्ला व्यापारियों को उनका हक और अधिकार दिलवाये जाने के लिए किसी भी तरह की कोरकसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उदय सिंह टिमरों, महावीर गुप्ता, छोटे इटौरिया, अनूप लोहखटिया, रामप्रकाश खरका, अरविंद पटैरिया, रविन्द्र करमेर, उमाशंकर पाठक, संजू माधौगढ़, अनिल दुबे, जयराम राजपूत, शिवशंकर पटवा, अरविंद सोनी, प्रवण गुप्ता, अनूप माहेश्वरी, विजय पाल, मलखान दादी सहित दर्जनों की संख्या व्यापारी मौजूद रहे।