कोंच नगर में कांग्रेसियों ने निकाला अगस्त क्रांति मार्च

कोंच (विवेक द्विवेदी)। नगर के मोहल्ला जवाहर नगर मियागंज स्थित कांग्रेस कार्यालय से दिन मंगलवार को प्रियंका गांधी के आह्वान पर प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर जिलाध्यक्ष राजीव नारायण मिश्रा एवं पूर्व सदर विधायक विनोद चतुर्वेदी की अगुआई और कांग्रेस नगर अध्यक्ष प्रभु दयाल गौतम के सफल निर्देशन में नगर में अगस्त क्रांति के मौके पर भाजपा सरकार के खिलाफ महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार, किसानों पर अत्याचार और भ्रष्टाचार के विरोध में अगस्त क्रांति मार्च निकाला गया। उक्त मार्च कांग्रेस कार्यालय से जोशीले नारों के साथ प्रारम्भ होकर रामगंज बाजार सर्राफा बाजार होते हुए लवली चौराहा स्टेट बैंक से चंद कुआं चौराहा होते हुए नगर पालिका परिषद से वापिस कांग्रेस कार्यालय पर सम्पन्न हो गया। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता निकलो तंग मकानों से जंग लड़ो वेइमानों से प्रदेश का युवा करे पुकार कहाँ गया हमारा रोजगार जैसे नारों से लिखीं तख्तियां हांथों में लिए हुए चल रहे थे। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा डॉ सरिता आनंद अग्रवाल, पीसीसी सदस्य हाजी मुहम्मद अहमद, प्रमोद शुक्ला, सिद्दार्थ दीवालिया, राघवेन्द्र तिवारी जिला सचिव, आजाद उददीन जिला सचिव, शैलेंद्र व्यास, ब्लाक अध्यक्ष अजय वरार संतोष ठाकुर, लालू शेख, अरविंद सेंगर, सुरेश दीक्षित, रिषभ विदुआ, शिवम तिवारी, अय्युब अंसारी, चंद्रशेखर वर्मा, लक्ष्मी नारायण चतुर्वेदी, ओम नारायण शर्मा अहमद खान कड़ू मामा, देवेश मिश्रा पचीपुरी, अशोक चौधरी, सुधीर शर्मा, सुभाष चंद्र तिवारी, गुड्डू अवस्थी, श्री नारायण दीक्षित, अखिल वैद्य, रवि विरगुवा, नीतू विरगुवा, गोविंद शुक्ला, राहुल प्रजापति श्याम सुंदर प्रधान ज्वाला प्रसाद अरूण कुमार मनोज मिश्रा, राम बहादुर, अमित जाटव, चित्रांगत पांडेय, श्याम सुंदर चतुर्वेदी, इंदल अहिरवार, नरेंद्र तिवारी, अर्जुन गुर्जर, मानसिंह राजपूत, मोहम्मद गोलू सामी, अशोक चौधरी रामबाबू जाटव सहित तमाम कांग्रेसीजन मौजूद रहे।