– जनपद में कुछ एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 13, अब तक 4 की हुई मौत
उरई/जालौन। जनपद जालौन में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा। जहां जनपद में कोरोना से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या कम हो गयी थी लेकिन एक बार फिर धीरे धीरे कोरोना ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया। जिसके चलते आज जनपद में आठ लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी। जिससे पूरे जनपद में हड़कम्प मच गया।
जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जनपद में 8 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिली। अब जनपद में कोरोना का संक्रमण शहर से ग्रामीण क्षेत्रों की ओर बढ़ता ही चला जा रहा है। जबकि जिला प्रशासन पूरे जनपद में बारीकी से नजर रखे हुए हैं और हर संभव कोशिश कर रही है कि यह अन्य जगह न फैले लेकिन हाल में ही अपने घर को लौटे प्रवासी मजदूर जनपद जालौन के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आ रहे हैं और अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा कि ये जो नए केस सामने आ रहे हैं इसका कारण शायद कहीं न कहीं प्रवासी मजदूरों है जो अब धीरे धीरे समस्या बन कर ग्रामीण क्षेत्रों में फैलना शुरू हो गए हैं। जबकि प्रशासन ने साफ तौर आदेश जारी किये हुए है कि जो भी बाहर से प्रवासी मजदूर अपने घर को लौटे हैं वह या तो अपने ही घर में 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन हों या फिर शासन द्वारा बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेन्टरों में 14 दिन के लिए मौजूद रहें। लेकिन शायद ऐसा करना इनको मंजूर नहीं है और सारे नियमों को ताक पर रखकर एक दूसरे के संपर्क में पहुंच रहे हैं जो आस-पास सहित पूरे गांव के लिए एक खतरा सा बनकर उभर कर आया है।
हाल ही में आज 8 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। ग्राम गढ़िया के एक व्यक्ति झाँसी में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिनका कांटेक्ट ट्रेसिंग में उनकी पत्नी माधौगढ़ तहसील के ग्राम सोनेपुर के 1 व्यक्ति एवं ग्राम धर्मपुरा के 2 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी। इसके अलावा विकास खंड डकोर के ग्राम धमनी में दिल्ली से आए हुए दंपति (पति-पत्नी) का सैंपल 3 जून को लिया गया था जिनकी भी रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव मिली। साथ ही एक व्यक्ति नगर पंचायत कदौरा में आंध्र प्रदेश से आया हुआ था जिसका भी सैंपल 3 जून को लिया गया था उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसके अलावा कालपी के मिर्जा मंडी की एक महिला कानपुर में पोस्ट ही पाई गई थी जिनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग में उक्त महिला के पड़ोस के एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई। कुल मिलाकर जनपद जालौन में आज 8 नए केस सामने आए और अब तक जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 58 हो गई जिसमें जनपद में कोरोला के एक्टिव केस की संख्या 13 हो गई अब तक जनपद में 4 लोगों की मौत हो चुकी।