कोंच/जालौन। प्रदेश भाजपा नेतृत्व के आह्वाहन पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामेंद्र सिंह बना जी के नेतृत्व में माधौगढ विधायक मूलचंद्र निरंजन द्वारा शनिवार को अपने आवास पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं पूर्व अध्यक्षों, सेक्टर संयोजकों, सेक्टर प्रभारियों, सभी मोर्चा अध्यक्षों, सभासदों एवं कोंच नगर भाजपा कार्यसमिति के सभी पदाधिकारियों को मास्क व सैनेटाइजर भेंट कर कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करने रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया और संगठन के बूथ अध्यक्षों के माध्यम से जरूरत मंदों को मास्क और साबुन वितरित करने के लिए प्रदान किए।
विधायक ने कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना से सभी को बचना है और दूसरों को भी बचाना है। बचाव के लिये सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क पहनें और कम से कम सात आठ बार अच्छी तरह से अपने हाथ पानी व साबुन से धोएं, सैनेटाइजर का प्रयोग करें। भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने कहा, इस संकट के दौर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और भी बड़ी हो गई है। भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, महामंत्री ओपी कुशवाहा, प्रभंजन गर्ग, ओमप्रकाश अग्रवाल, केसरीमल तरसौलिया, कमलेश चोपड़ा, शंभूदयाल स्वर्णकार, सुनीलकांत तिवारी, प्रदीप गुप्ता, शिवप्रसाद निरंजन, प्रेमनारायण वर्मा, अंजू अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, दीपक मिश्रा, रामविहारी राठौर, विक्रम तोमर, मनीष नगरिया, राजेंद्र द्विवेदी, अवध यादव, डीके सोनी, श्यामविहारी गुप्ता, ऋषि अग्रवाल, श्रीमती कृष्णा झा, नरेश वर्मा, सुनील शर्मा, रविकांत कुशवाहा, राघवेंद्रसिंह निरंजन, पंकज वर्मा, नरेंद्र विश्वकर्मा, जमील खान, ऋतुराज प्रजापति आदि उपस्थित रहे।