कोंच/जालौन। शनिवार को कस्बे में दूसरा कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप की स्थिति बन गई है। यह दूसरा पॉजिटिव भगतसिंह नगर हलाके मेें निकला है। सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम और प्रशासन के अधिकारी इलाके में पहुंच गए हैैं और वहां कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। बताया गया है कि राजमिस्त्री का काम करने बाला चालीस बर्षीय मुस्लिम युवक बीमार होनेे के कारण शुक्रवार को झांसी इलाज के लिए गया था जहां उसकी सैंपलिंग की गई थी। शनिवार को उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाके मेें सनसनी फैल गई है। यह नया केस आने के बाद अब कस्बे में कोविड संक्रमित लोगों की संख्या दो हो गई है।