उरई/जालौन। पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां एवं मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार 23 फरवरी को राजकीय इंटर कॉलेज उरई के मैदान में जनपद की कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें गोला फेंक में आकांक्षा राज्य की है बालिका इंटर कॉलेज बाबई की छात्रा प्रथम, निशा श्रीवास आर कन्या इंटर कॉलेज उरई द्वितीय, गार्गी जालौन बालिका इंटर कॉलेज जालौन तृतीय इसी प्रकार भाला फेंक प्रतियोगिता में अंजली जालौन बालिका इंटर कॉलेज जालौन प्रथम राखी परिहार द्वितीय तथा ऋतुराज आर कन्या इंटर कॉलेज तृतीय रही इसी क्रम में 100 मीटर दौड़ में कीर्ति कुशवाहा श्री कृष्ण इंटर कॉलेज पिरोना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कबड्डी प्रतियोगिता में बीएमजी इंटर कॉलेज आटा प्रथम तथा राजकीय इंटर कॉलेज बंगरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रशासन की पाठशाला कार्यक्रम के अंतर्गत कैरियर के विषय में उप जिला अधिकारी उरई सदर श्री सत्येंद्र कुमार सिंह ने विस्तृत रूप से जानकारी व छात्राओं को शंका का समाधान किया तथा अतिरिक्त मजिस्ट्रेट श्री कौशल किशोर सिंह ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी दे कार्यक्रम में विजई छात्राओं को जिला विद्यालय निरीक्षक जालौन श्री भगवत पटेल ने स्मृति चिन्ह वितरित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया महिला कल्याण अधिकारी अल्मा अख्तर के निर्देशन में खेलकूद कार्यक्रम शांतिपूर्ण कोविड-19 का पालन करते हुए संपन्न कराया गया कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में श्री पुरुषोत्तम कुशवाहा राजेश सिंह चंदेल महेंद्र पटेल रूबी सैनी साधना एवं कुलदीप गुप्ता उपस्थित रहे।