– बेटी की याद में 2 महीनों से नहीं सो पा रहा पिता सिरसा कलार।पूरा मामला जनपद जालौन के थाने से चंद कदमों की दूरी कस्बा सिरसा कलार का है जहाँ पर सिरसा कलार निवासी सुरतान सिंह पुत्र रामबाबू ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पुत्री रंजना (17 वर्ष) 1 नवंबर से लापता है। तथा प्रार्थी पहले भी शिकायत दर्ज करा चुका है लेकिन अभी तक बेटी का कोई पता नहीं चला है सुल्तान सिंह ने बताया कि उनकी बेटी रंजना श्रेया ब्यूटी पार्लर एवं कोचिंग सेंटर में कोचिंग के लिए रोजमर्रा की तरह अपराहन 1 बजे जाती थी तथा वह शाम को 5 बजे घर लौट आती थी लेकिन वह 1 नवंबर को घर वापस नहीं आई। लड़की के घर वापस ना आने पर घर वालों ने लड़की की खोजबीन शुरू कर दी। जब लड़की नहीं मिली तो उन्होंने थाने में तहरीर दी काफी खोजबीन करने पर पता चला कि लड़की को दो लड़के बलवीर सिंह पुत्र भगवान सिंह तथा दीपक कुमार पुत्र शिव प्रसाद निवासी ग्राम लहार कनार अपनी बाइक से मदारीपुर की तरफ ले जा रहे थे। जब सुरतान सिंह ने बलबीर से संपर्क किया तो बलबीर ने बताया कि वह दीपक और रंजना को मदारीपुर छोड़ आया था जिसके बाद उसे कुछ पता नहीं है कि वह कहां गए। बलवीर से संपर्क करने के बाद वह दीपक के घर पहुंचे जहां पर उसकी बूढ़ी मां और उसका छोटा भाई दीपेंद्र रहता था बूढ़ी मां और दीपेंद्र से पता करने पर दीपेंद्र ने बताया कि दीपक उसी दिन से फोन बंद किए है जिसका उसे कुछ पता नहीं है मामले की जानकारी देते हुए एसआई रामचंद्र वर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है जिसके आधार पर खोजबीन जारी है जैसे ही पता चलता है हम लोग दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाएंगे और उचित कार्रवाई की जाएगी।