– आर्थिक मदद दिलाने का दिया भरोसा जालौन। जालौन औरैया रोड पर मड़ोरी श्रमदान के पास पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी। दुख की इस घड़ी में समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने उनके घर पहुंचकर शोक प्रकट किया और परिजनों को सरकारी मदद के साथ ही सपा मुखिया से भी आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया। बीती 1 दिसंबर को मड़ोरी गांव निवासी जितेंद्र कुमार, अपनी मां उर्मिला देवी व चाचा अनंतराम के साथ शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी औरैया रोड पर गांव की ओर मुड़ते समय सामने से आ रहे तज रफ्तार बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में उर्मिला देवी की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि जितेंद्र व अनंतराम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सडक़ दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों को मौत होने के मामले में दुखी परिवार को धैर्य प्रदान करने के लिए समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव (दादी), पूर्व नगर अध्यक्ष चंद्र प्रकाश उर्फ थोपन यादव, पूर्व नगर महासचिव इमरान अंसारी,अल्ताफ खान आदि उनके घर पहुंचे जहां उन्होंने परिवार वालों से बातचीत कर उनको तसल्ली दी। साथ ही उनके मृत्यु प्रमाण पत्र व पुलिस रिपोर्ट आदि कागजात लेकर उन्हें आश्वासन दिया कि वह उन्हें सरकार के पास भेजकर उन्हें सरकारी मदद दिलाने के साथ ही सपा मुखिया से भी आर्थिक मदद दिलाएंगे। सपा नेता इमरान अंसारी ने बताया कि वह सभी कागजात लेकर लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे और मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपयों की आर्थिक मदद दिलाने का प्रयास करेंगे।