हरदोई (रितेश मिश्रा)उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के जिला अध्यक्ष विश्व नाथ त्रिपाठी एवं जिला महामंत्री अनिल कुमार पांडेय ने लखनऊ खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ महेंद्रनाथ राय के पक्ष में ने माध्यमिक स्कूलों, महाविद्यालयों में जनसंपर्क कर शिक्षकों की समस्याएं सुनी और निरस्तारण कराने का आश्वासन दिया। शिक्षकों से वोट देने की अपील की। लखनऊ खंड शिक्षक सीट पर चुनाव 01 दिसम्बर को है। राजनैतिक दलों और शिक्षक संगठनों के प्रत्याशियों ने जनसंपर्क शुरू कर दिया है। संभावित प्रत्याशी अपने पक्ष में वोट मांगते नजर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के लखनऊ खंड शिक्षक क्षेत्र के अधिकृत प्रत्याशी डॉ महेंद्रनाथ राय के समर्थन में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने सवायजपुर व शाहाबाद तहसील क्षेत्र के माध्यमिक स्कूलों में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान शिक्षक नेताओं ने शिक्षक-शिक्षिकाओं की समस्याओं को सुना और निस्तारित कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने जनसंपर्क के दौरान वोट मांगे। उन्होंने आह्वान किया कि अगर आप डॉ महेंद्रनाथ राय को विधान परिषद पहुंचाते हैं, तो आपकी लड़ाई सदन में लड़ी जाएगी। शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल कराया जाएगा। इस दौरान शिक्षक संघ के नेता राधा रमण पाठक, बलवीर सिंह यादव, सुरेश चंद्र वर्मा, नवल किशोर, राजबली पाल, अब्दुल बदूद समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे। डॉ महेंद्रनाथ राय के पक्ष में आदर्श राष्ट्रीय इन्टर कॉलेज, शाहाबाद, नेहरू म्युनिसिपल कन्या इंटर कालेज शाहाबाद, ए.बी. सिंह अनीता देवी इंटर कॉलेज आगमपुर, पंत इन्टर कॉलेज पाली, सेठ बाबू राम भारतीय इन्टर कालेज पाली एवं नत्थन बानो बाबू खां महाविद्यालय, पाली आदि सहित कई इंटर कालेजों में सघन संपर्क किया।