हरदोई (रितेश मिश्रा)कलेक्ट्रेट सभागार में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम एवं भरण पोषण संबंधी बैठक जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आहूत की गयी।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार ने बताया कि जनपद में उ0प्र0 माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा कक्लयाण प्राविधानों के अनुसार जनपद में एक 150 क्षमता वाला वृद्धाश्रम संचालित हो रहा है जिसका अगले तीन वर्ष के लिए नवीनीकरण समिति की स्वीकृति के उपरान्त किया जाना है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने उपस्थित समिति के सदस्यों से कहा कि वह स्वयं उक्त वृद्धाश्रम का निरीक्षण करें और वृद्धाश्रम में पुरूष व महिलाओं के लिए अलग-अलग आवास, शौचालय एवं स्नानागृह होना चाहिए तथा सभी वृद्वों को उचित सुवधिायें उपलब्ध कराई जाती हो और समिति की संतोषजनक आख्या प्राप्त होने पर उक्त संस्था का नवीनीकरण किया जायेगा। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित वृद्धाश्रम संस्था के संचालक तथा सीओ बघौली को निर्देश दिये कि ऐसे वृद्धों पर विशेष नजर रखें जिन्हें उनके लड़कों ने भरण-पोषण करने से इन्कार कर घर से निकाल दिया हो और उन वृद्धों के लड़कों पर माता-पिता भरण-पोषण अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही करें। उन्होने कहा इसके अतिरिक्त उक्त वृद्धाश्रम का व्यापक स्तर प्रचार-प्रसार करायें और सभी थानों पर सूचित किया जाये कि कहीं भी ऐसे निराश्रित वृद्वजन मिले जिनका भरण-पोषण करने वाला नहीं है उन्हें उक्त वृद्धाश्रम में प्रवेश दिलायें। बैठक में समिति के सदस्य डिप्टी सीएमओ, डा0 रश्मि द्विवेेदी, निशानन्द अविस्थी, आनन्द विसारद, तथा रामनरायन आदि उपस्थित रहे।