कछौना (रितेश मिश्रा)पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने मिशन नारी शक्ति के तहत अनूठी पहल करते हुए जिले में पहली बार कोतवाली कछौना में महिला कोतवाल की तैनाती की है। पुलिस विभाग में जिला का पहला कदम है। इससे हमें समानता के अधिकार का परिचय मिलता है। नवांगतुक महिला प्रभारी निरीक्षक हंसमती ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता महिलाओं को जागरूक कर उनके अंदर झिझक को खत्म कर उनकी बात पुलिस तक पहुंचाने में आत्मबल में इजाफा करना है। महिलाएं किसी पुरुष द्वारा परेशान व उत्पीड़न होने पर तत्काल इमरजेंसी नंबर 112, 181, 1090, 1076 पर बेझिझक अपनी समस्या को अवश्य अवगत कराएं। इन नंबरों पर कॉल करने के बाद पुलिस उनकी सहायता हेतु वहां पर पहुंच जाएगी। महिला सुरक्षा सम्मान हेतु अनवरत रूप से गांव-गांव स्कूलों में जागरूक शिविर चलाए जाएंगे। जिससे महिलाओं के सम्मान के साथ कोई खिलवाड़ न कर सकें। सबसे ज्यादा महिलाएं कच्ची शराब के व्यवसाय से घरेलू हिंसा का शिकार होती हैं। इस पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए अवैध कच्ची शराब पर पूर्णतः अंकुश लगाया जायेगा। अवैध मिट्टी व बालू खनन पर भी पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। कोई भी व्यक्ति प्रशासन से स्वीकृति लेने के बाद मानक के अनुसार मिट्टी खनन कर सकते हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए अवैध पेड़ों के कटान पर भी पूर्णतः अंकुश रहेगा। पुलिस व आमजनमानस के बीच बेहतर संवाद के लिए सुरक्षा समितियों को सक्रिय किया जायेगा। जिससे छोटी सी छोटी घटनाओं पर प्रभावी कार्यवाई की जा सकें। कॉलेज व बाजार में महिलाओं की सुरक्षा में शादी वर्दी में एंटीरोमियो टीम मौजूद रहेगी। वहीं सर्दी के मौसम को ध्यानगत रखते हुए पुलिस कर्मियों की पुलिस पिकेट के निर्धारित स्थानों पर नगर पंचायत व ग्राम सभाओं में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। सर्दी के मौसम में अराजक तत्व व चोर सक्रिय हो जाते हैं, जो विद्यालय व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इन पर भी प्रभावी कार्यवाई की जाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र प्रताप सिंह व समस्त पुलिस स्टाफ व समस्त पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।