शाहाबाद (रितेश मिश्रा)नारायण सिंह महाविद्यालय, ककरघटा में हुई भाजपा की चुनावी सभा में विधायक रजनी तिवारी ने कहा कि लखनऊ खण्ड शिक्षक व स्नातक सीट पर इस बार चुनाव रोमांचक होगा। भाजपा ने हर वार्ड, हर गांव में जाकर मतदाताओं से स्नातक सीट पर अवनीश कुमार सिंह को एवं शिक्षक सीट पर विधायक उमेश द्विवेदी को एक बार फिर से जिताने की अपील की है। विधायक ने बताया कि स्नातक सीट पर जहां 18 साल का वर्चस्व तोड़ने की चुनौती है, तो शिक्षक सीट पर भी लड़ाई अहम है। बढ़े हुए मतदाता चुनाव की दिशा-दशा तय करने के साथ ही भाजपा की रणनीति की सफलता का पैमाना भी बनेंगे। ब्लॉक प्रमुख प्र नवनीत गुप्ता ने कहा कि शिक्षक और स्नातक एमएलसी चुनाव में माध्यमिक शिक्षक संघों का वर्चस्व रहा है। स्नातक सीट पर राजनीतिक दलों ने कई बार हाथ आजमाने की कोशिश की लेकिन, शिक्षकों की एकता और बूथ प्रबंधन के सामने टिक नहीं पाए। इससे निपटने के लिए भाजपा ने एक साल पहले से ही चुनावी तैयारी शुरू कर दी थी। विद्यार्थी परिषद, युवा मोर्चा और महिला मोर्चा ने घर-घर जाकर स्नातकों के वोट बनवाए। यही कारण रहा कि इस बार लखनऊ खंड सीट पर मतदाता बढ़ गए हैं। नए मतदाता सिर्फ शिक्षक ही नहीं हैं।स्नातक मतदाता भी बढ़े हैं। उन्होंने भाजपा उम्मीदवारों को जिताने का आग्रह किया। भाजपा जिला महामंत्री सत्येन्द्र कुमार सिंह राजपूत ने भाजपा की उपलब्धियों को गिनाते हुए विधान परिषद में उमेश द्विवेदी एवं अवनीश कुमार सिंह को जिताकर भेजने की अपील की। सभा में पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामनाथ त्रिपाठी, पालिका सभासद रामदास गुप्ता, भाजपा नेता राजेंद्र प्रसाद मिश्र, राम सनेही मिश्र, त्रिपुरेश मिश्र, वेदराम राजपूत, हाकिम सिंह आदि ने भी अपने अपने वक्तव्य में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए एक जुट होने का आह्वान किया।