बावन/हरदोई।बावन पूर्व मंत्री सदर विधायक नितिन अग्रवाल के द्वारा के. नारायण बालिका महाविद्यालय मे बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में लोगो भाग लिया। इस दौरान में मुख्य अतिथि के तौर पर मंच पर सदर विधायक नितिन अग्रवाल मौजूद रहे। सदर विधायक ने आये हुए लोगों से एमएलसी पद के लिए भाजपा प्रत्याशी अवनीश कुमार को जिताने की अपील की।
सदर विधायक नितिन अग्रवाल ने कहा कि पिता के आशीर्वाद व आपके के आशीर्वाद से मुझे शक्ति मिलती है। पीएम मोदी देश को मजबूत करने का काम कर रहे है और उनके कार्यकाल में देश का मस्तिक गर्व से ऊंचा हुआ है। उन्हें कहा कार्यकर्ताओं का स्नेह व प्यार मुझ पर भी बना है, आप लोगो से कोरोना के कारण दूरी रही है, जिससे आप लोग के बीच हम नही आ सके, मैं आप से अपील करने आया हूँ आप लोग 1 दिसंबर को भाजपा एमएलसी प्रत्याशी अवनीश कुमार को वोट दे। मतदाता सम्मेलन में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री अनुराग मिश्रा मण्डल अध्यक्ष देश दीपक दीक्षित,पोलिंग प्रमुख सुनील सिंह,पूर्व प्रमुख धर्मेन्द्र सिंह,श्रीकृष्ण पहलवान, शैलेंद्र सिंह मुजाहिदपुर, नाजिम खान प्रधान, सोनू बाजपेई भूपेंद्र अवस्थी, सचिन शुक्ला, निशीत शुक्ला, शीलू मिश्रा, अनूप यादव प्रधान, शिवेंद्र शुक्ला शोभित श्रीवास्तव, फुरकान खान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।