उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

किसानों ने हरी मटर के बीज में की धोखाधड़ी की शिकायत

माधौगढ़। किसानों ने हरी मटर का बीज लिया लेकिन खेतों में वह जमा ही नहीं जबकि जमने की पूरी गारंटी दी गई थी। जब फसल नहीं हुई तो किसानों ने बीज देने वाले से शिकायत की लेकिन बीज विक्रेता ने जवाबदेही से साफ इनकार कर दिया जिससे परेशान किसानों ने लिखित शिकायत कोतवाली में कर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। टिमरों के तीन किसानों उदयवीर सिंह पुत्र राम सिंह, कृपाल सिंह पुत्र तेज सिंह, रणविजय सिंह पुत्र उदयभान सिंह ने माधौगढ़ कोतवाली के अंतर्गत भंगा गांव निवासी बबलू भदौरिया पुत्र मजबूत सिंह से बाइस कुंटल हरी मटर का बीज एक लाख छियत्तर हजार में लिया था। जिसकी बबलू ने सौ प्रतिशत जमने की गारंटी ली थी लेकिन अब फसल नहीं होने के बाद वह अपनी बात से मुकर गए जिसको लेकर किसानों ने विक्रेता के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button