कालपी/जालौन। नगर के मनीगंज स्थित राधे गार्डन तथा दमरास में भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई द्वारा स्नातक प्रत्याशी यज्ञदत्त शर्मा को पांचवीं बार विजयी बनाने को लेकर रणनीति तैयार की गई तथा मतदाताओं से विजयी बनाने की अपील की गई। गुरुवार को राधे गार्डन व शुक्रवार को दमरास में क्षेत्रीय भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह जादौन, पूर्व भाजपा विधायक डा. अरुण मेहरोत्रा व क्षेत्रीय संगठन मंत्री संजीव उपाध्याय व रामअनुग्रह सिंह ने बैठक कर प्रत्याशी यज्ञदत्त शर्मा को पांचवीं बार झांसी इलाहाबाद स्नातक क्षेत्र से विजयी बनाने की अपील की। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अमित पांडेय, अमित समाधिया जिला सह संयोजक, रिशाल सिंह, रविंद्र सिंह गपोले, बाबू सिंह यादव, वैभव विश्नोई, सुनील गुप्ता सभासद, अतुल सिंह, सुरजीत सिंह, संतोष राठौर, सत्यप्रकाश विश्नोई, संजय सोनकर, सतेंद्र सिंह, हर्षित खन्ना, हर्षित पुरवार, उदय प्रताप सिंह आदि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।