– पुलिस के अनुसार घूमने निकल गया था छात्र, डांट से बचने को रच दी कहानी जालौन। बस का इंतजार कर रहे कक्षा नौ के छात्र के अपहरण के मामले में छात्र द्वारा बताई गई अपहरण की कहानी पुलिस की जांच में झूठी साबित हुई। कोतवाली पुलिस के अनुसार छात्र घूमने के लिए निकल गया था। बाद घरवालों की डांट से बचने के लिए अपहरण की कहानी रच दी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकोढ़ी दुबे निवासी संजय कुमार ने पुलिस को बताया था कि उनका पुत्र कपिल कक्षा नौ का छात्र है जो प्रतिदिन जालौन में ट्यूशन के लिए जाता था। बुधवार की सुबह नौ बजे वह ट्यूशन के लिए निकला था। उरई जालौन मार्ग पर बस का इंतजार करने के दौरान मारुति वैन में सवार तीन लोगों ने जबरन उसे गाड़ी में बैठा लिया। भिंड के पास लघुशंका के लिए गाड़ी रुकने पर वह किसी तरह उनसे बचकर भाग निकला और फोन पर घरवालों को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन उसे भिंड से उसे सकुशल ले आए। उक्त मामले की जांच जब कोतवाली पुलिस द्वारा की गई तो अपहरण की कहानी फर्जी निकली। कोतवाल रमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि जिस हुलिए की वैन छात्र द्वारा बताई गई कई सीसीटीवी फुटेज देखने के बावजूद उस प्रकार की वैन नहीं मिली। इसके अलावा छात्र द्वारा जो अपहरण की कहानी बताई गई वह भी संदिग्ध थी। उन्होंने बताया कि छात्र घूमने के लिए निकल गया था। बाद में घरवालों की डांट से बचने के लिए उसने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ दी। फिलहाल छात्र अपने परिजनों के साथ सकुशल है।