जालौन।विकास खंड के ग्राम प्रतापपुरा में अन्ना जानवरों से किसान परेशान हैं। खेत में खड़ी फसल को जानवरों को बचाने के लिए किसानों को ठंड में रात रात भर जागना पड़ रहा है। अन्ना जानवरों से परेशान किसानों ने एसडीएम के पास पहुंचकर अपनी पीड़ा सुनाई और गौशाला का संचालन कराने की मांग की है। तहसील क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुरा में अस्थाई गौशाला का संचालन हो रहा है। गौशाला में जानवरों के खाने पीने व रहने की उचित व्यवस्था नहीं है। गौशाला में व्यवस्था न होने से अन्ना जानवर खुले घूम रहे हैं। किसानों के लिए अन्ना जानवरों से खेत में खड़ी फसलों की सुरक्षा करना मुश्किल हो रहा है। आवारा घूमते जानवरों से किसान परेशान हैं। परेशान किसानों ने एसडीएम गुलाब सिंह, बीडीओ महिमा विद्यार्थी व कोतवाल रमेश चंद्र मिश्रा को शिकायती पत्र देकर गांव में गौशाला का संचालन कराने की मांग की है जिससे अन्ना जानवरों से खेत में खड़ी फसल की सुरक्षा हो सके। किसानों ने एसडीएम को बताया कि अन्ना जानवरों के कारण उन्हें रात रात भर जागकर खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है। इसके बावजूद फसलों का नुकसान थम नहीं रहा है। अन्ना जानवरों को इधर उधर हांकने से गांव का आपसी सौहार्द भी खराब हो रहा है। किसानों ने गांव में स्थित गौशाला का संचालन कराने की मांग की है। इस मौके पर सुमित पाठक, बैकुंठ, अनुराग गुप्ता, मनोज दीक्षित, मान सिंह पाल, रामऔतार, पारस मिश्रा, लालजी पाठक, शशिकांत, मुन्ना पाल, योगेश पाठक आदि किसान मौजूद थे।