गोहन/जालौन। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में संगीन धाराओं में वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आरोपितों को चिह्नित करके क्षेत्र में अमन चैन कायम रखने के तहत एक जिला बदर अभियुक्त को गोहन थाना पुलिस ने एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ लिया जिसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है। गोहन थाना के ग्राम गोरा भूपका निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह को जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर की कोर्ट ने गत 4 नवंबर को छह माह के लिए जिला बदर किया गया था लेकिन जिलाधिकारी द्वारा जिला बदर गिए जाने के बाद भी जितेंद्र सिंह अपने गांव में चोरीछिपे रह रहा था। गोहन थानाध्यक्ष राजीव सिंह वैश्य ने मुखबिर की सटीक सूचना पर जितेंद्र सिंह को पकड़ लिया जिसके पास से तलाशी लेने पर पुलिस ने तीन सौ पंद्रह बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद करते हुए उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर दी।