उरई/जालौन। समाजवादी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष मांडवी निरंजन एवं वरिष्ठ सपा नेत्री कुसुम सक्सेना एमएलसी के चुनाव प्रचार में लग गई है। शुक्रवार को उन्होंने जनपद न्यायालय, तहसील व एसआर इंटर कालेज, रामजीलाल पांडेय बालिका इंटर कालेज, जीजीआईसी आदि विद्यालयों में जाकर शिक्षकों व अधिवक्ताओं से मुलाकात की जिसमे समाजवादी पार्टी से एमएलसी के चुनाव के अधिकृत प्रत्याशी मानसिंह यादव को जीताने की अपील की। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री कुसुम सक्सेना ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से आज समाज का हर वर्ग परेशान हैं। प्रदेश की जनता का भला सिर्फ समाजवादी पार्टी ही कर सकती हैं। ऐसे में सभी अधिवक्ताओं व शिक्षकों से उन्होंने समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। श्रीमती कुसुमलता सक्सेना ने कहा कि अभी तक जो भी विधान परिषद सदस्य के लिए निर्वाचित हो रहे हैं। वह सिर्फ चुनाव के समय ही जनपद में आते हैं। उसके बाद वह कभी भी नही दिखाई पड़ते। समाजवादी पार्टी ने जिसे अपना प्रत्याशी अधिकृत किया है। वह सभी के सुख-दुख में शामिल होने वालों में से हैं। अधिवक्ताओं ने कुसुम सक्सेना एवं मांडवी निरंजन की बातों को सुना और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को वोट देने का आश्वासन दिया। इस दौरान मौके पर मीरा राठौर, मुन्नी राठौर, किरण चौधरी, कुसुम दुबे आदि महिलायें मौजूद रहीं।