– जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न उरई/जालौन। जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अल्पना बरतारिया द्वारा पिछले माह बैठक की कार्यवृत्त के बारे में अवगत कराया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा माह अक्टूबर 2020 के प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कार्यक्रमवार वित्तीय प्रगति की समीक्षा, कोरोना व्यय स्थिति, इकाईवार जेएसवाई प्रगति, आरसीएच पोर्टल स्थिति, प्रेगनेंट वूमेंट, इन्फेंट, पंजीकृत महिलाओं की संख्या/एएनसी रजिस्ट्रेशन, पंजीकृत महिलाओं की प्रथम तिमाही स्थिति, घरेलू प्रसव संबंधी सूचना, संस्थागत प्रसव संबंधी सूचना, सी सेक्शन संबंधी सूचना, एचबीएनसीविजिट संबंधी सूचना, जन्म संबंधी सूचना, ढाई किलोग्राम से कम संबंधी सूचना, मृत जन्म स्थिति, विटामिन की सूचना, शिशु प्रतिरक्षण कार्यक्रम, पूर्ण प्रतिरक्षण कार्यक्रम, चार या चार से अधिक एचबी टेस्ट गर्भवती महिलाओं की संख्या, घरेलू प्रसव, चेकअप संबंधी, पुरुष नसबंदी, परिवार कल्याण कार्यक्रम समीक्षा, गर्भवती महिलाओं की एचआईवी जांच की स्थिति, मातृ मृत्यु समीक्षा, शिशु मातृ समीक्षा, कुष्ठ कार्यक्रम की समीक्षा, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम प्रगति, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आशा प्रोत्साहन राशि की दशा, रोगी कल्याण समिति बैठक व व्यय विवरण की स्थिति, उपकेंद्र अंटाइड, होम बेस्ड न्यूबार्न केयर कार्यक्रम, वीएचएसएनसी गठन की सूचना, आयुष्मान भारत प्रगति रिपोर्ट आदि के बारे में जिलाधिकारी द्वारा बिंदुवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा समस्त सीएचसी एवं पीएचसी के चिकित्साधिकारियों से उनके चिकित्सालयों में कार्यों की प्रगति की जानकारी की। उन्होंने जिन सीएचसी एवं पीएचसी के कार्यों की प्रगति धीमी पाई गई। उनके चिकित्साधिकारियों को कार्यों में तेजी लाए जाने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर पर राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस के कार्यक्रमों की भी समीक्षा की जिस पर जिला मलेरिया अधिकारी जीएस स्वर्णकार द्वारा विस्तार से बताया गया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अल्पना बरतारिया, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सत्यप्रकाश, समस्त सीएचसी एवं पीएचसी के चिकित्साधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।