कुठौंद/जालौन। जनपद जालौन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन में अपराधियों व सक्रिय अपराधियों एवं टॉपटेन अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जोकि काफी हद तक कारगर भी साबित हो रहा है। जिसके तहत जनपद में आपराधिक गतिविधियों में भी काफी हद तक अंकुश लगा। इसी क्रम में एक बार फिर आज दिन शुक्रवार दिनांक 27 नवम्बर 2020 को कुठौंद पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध तमंचे के साथ कुरौली तिराहा से करीब 200 मीटर की दूरी पर बावली रोड से गिरफ्तार किया गया। जिसका खुलासा थाना प्रभारी अरुण तिवारी ने किया। उक्त व्यक्ति कल्लू उर्फ शिवपाल पुत्र मनोहर सिंह निवासी ग्राम कुरौली थाना कुठौंद का निवासी बताया जा रहा है। पकड़े गए अभियुक्त का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। जिसके संबंध में लगभग अट्ठारह मुकदमे पूर्व से ही दर्ज है। उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक सर्वेश कुमार प्रभारी चौकी कंझारी थाना कुठौंद, धर्मेंद्र कुमार एवं शशिकांत मौजूद रहे। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 मिले।