– महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति किया जागरूक कोंच/जालौन।विकास खंड कोंच में शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिलाओं को महिला सुरक्षा सम्मान और स्वावलंबन के बारे में कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों ने जानकारी दी। इस मौके पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की बहुतायत मौजूदगी रही। जानकारी देते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रानी गुप्ता ने कहा कि शासन द्वारा इस समय मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें महिला हेल्पलाइन 1090, 181, 1098, 112, 108, 1076 नंबरों की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी समय कहीं भी किसी प्रकार की कोई समस्या या परेशानी सामने आए तो मजबूत आत्मबल के साथ इन हेल्पलाइन नंबरों का प्रयोग करें और इन पर अपनी आनलाइन शिकायत जरूर दर्ज कराएं ताकि समस्या को जड़ से समाप्त किया जा सके। ग्रामीण महिलाओं को इतनी भारी मात्रा में देख महिला शक्ति टीम प्रभारी रानी गुप्ता ने कहा कि निश्चित तौर पर महिलाएं अब पुरुषों के बराबर खड़ी हो गई हैं और शिक्षित भी हो गई हैं। उन्होंने महिलाओं से कहा कि अपनी पुत्रियों को भी अच्छी शिक्षा दें। साथ ही साथ अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए उनको प्रोत्साहित भी करती रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी शुभम ने की। उन्होंने भी मिशन शक्ति के तहत शासन द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के बारे में महिलाओं को जानकारी दी। डीपीआरओ अभय कुमार यादव, सहायक विकास अधिकारी विपिन गुप्ता, एडीओ नरेश द्विवेदी ने भी महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि अब उत्पीडऩ किसी भी दशा में न सहें और खुलकर उसका विरोध करें। जरूरत पडऩे पर पुलिस की सहायता लें। साथ ही शिक्षित व स्वावलंबी बनकर आगे बढ़ें। इस मौके पर प्रवीण जैन, कुलदीप पटेल, राकेश कुमार, कांस्टेबिल प्रियंका, विनीता, कविता गौतम सहित उपस्थित महिलाओं में पिंकी, आराधना, सुमन, रेखा, उमा, मीना आदि मौजूद रही।