उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

संविधान सभा का हुआ आयोजन, सामूहिक रूप से पढ़ी भारत के संविधान की प्रस्तावना

👉 संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करना, युवाशक्ति का मूल्य उद्देश्य – कुलदीप बौद्ध
👉 राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों, व युवा लीडरों के साथ हुआ पैनल चर्चा
👉 युवा अधिकार एवं संविधान की रक्षा के लिए युवा शक्ति ने चलाया था 26 दिवसीय अभियान
👉 यात्रा के दौरान 5000 से अधिक युवाओं के साथ युवा शक्ति ने युवा संवाद के साथ संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया।
उरई/जालौनजनपद में युवाओं के द्वारा संविधान की रक्षा व युवा अधिकारों के लिये, युवा शक्ति – प्रयास सामाजिक संगठन, बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच के माध्यम से युवा संवाद-संविधान यात्रा को जनपद के 100 गाँव में निकाली गयी युवा संवाद संविधान यात्रा के समापन के अवसर पर आयोजित संविधान सभा मे संविधान पर नाट्य प्रस्तुति की गई, संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गयी। जिसमे इप्टा उरई की टीम – राजपप्पन, दीपेंद्र, अमजद आलम, डॉ धर्मेंद्र वर्मा, प्रदीप, धनीराम, अर्सना ने संविधान की मार्मिक प्रस्तुति दी।
संविधान सभा मे पहला पैनल चर्चा में – राजनैतिक लीडरों/प्रतिनिधियों जिसमें – माननीय चैनसुख भारती, बृजलाल खाबरी, दिनेश यादव, जीवन वाल्मीकि, सत्यसील व सलिल शेट्टी ने बात रखी ।
द्वितीय पैनल चर्चा में – सामाजिक संगठनों/ प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गई। जिसमें – प्रेम नारायण सिंह पाल – अहिल्या बाई होलकर युथ बिग्रेड, रिहाना मसूरी- हिलाल वेलफेयर सोसाइटी, शाह आलम – चंबल फाउंडेशन, डॉ. सुभाष चंद्र – नेशनल डेमोक्रेसी, इप्टा, अरविंद पहारिया – युवा स्वाभिमान ट्रस्ट, विमल बौद्ध – जनता अधिकार संघ, कृष्ण कुमार प्रजापति, मणि सेवा संस्थान, संजय वाल्मीकि – स्वच्छकार मंच, सुंदर सिंह शास्त्री – आल आरक्षित टीचर्स एसोसिएशन, अनिल शर्मा सीनियर पत्रकार ने संविधान युवा व सामाजिक संगठनों की भूमिका पर बिस्तार पूर्वक चर्चा की।
तीसरा पैनल चर्चा मेंं – युवा लीडरों के साथ जिसमें – मणि प्रजापति, प्रीति बौद्ध, काजल, अवनीश, रंजीत, राजेश गौतम, आदित्य सैनी, जया भास्कर, ने युवाओं के मुद्दों को रखा और संविधान की रक्षा के लिए गावँ गावँ में युवा आंदोलन खड़ा करेंगे।
युवा संवाद संविधान यात्रा की टीम ने 26 दिवसीय यात्रा के अनुभवों को रखा, जिसमे आगामी द्वितीय अभियान की आज से शुरुआत की मुश्किल है लेकिन हम बोलेंगे।
यह आगामी 26 जनवरी तक चलेगा साथ ही जनपद के विभिन्न गावँ से आये 100 गावँ के पंचायत लीडरों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना की कॉपी व युवाशक्ति के कप के साथ सम्मानित किया गया व आगामी एजेंडा तय करते हुए इस संविधान सभा में प्रस्ताव पास किया कि युवा शक्ति की पूरी टीम संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए लगातार प्रयास करेगी। संविधान सभा मे आये लोगों को अभिवादन करते हुये युवा शक्ति टीम – सुनीता लकड़ा, आशिष, अब्दुल आलम, जावेद, नरपाल, दीपा बौद्ध, मेघना राव, तनीषा, स्मृति जॉर्ज, शायरा, आइसा ने बात रखते हुए युवा आंदोलन को खड़ा करने की बात कही। वहीं युवाशक्ति बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच के संयोजक कुलदीप बौद्ध ने कहा कि संवैधानिक मुल्यों की रक्षा के लिए युवा शक्ति का संघर्ष व आंदोलन लगातार जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button