अमौली/फतेहपुर।अमौली क्षेत्र के सठीगवां गांव में अमर शहीद विजय कुमार पांडे की स्मृति स्थल पर श्री राम कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ एवं सेना के जवानों द्वारा सलामी व श्रद्धांजलि का कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमें बीते मंगलवार से सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा कार्यक्रम का आयोजन शुरू किया गया था। जिसके तीसरे दिन बृहस्पतिवार को कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर में कार्यरत बीएसएफ के जवान रंजीत सिंह यादव स्मारक स्थल पर पहुंचे और रामकथा को सुन मन मुग्ध हुए। गांव में अमर शहीद विजय कुमार पांडे शहीद स्मारक स्थल पर निर्धारित समय अनुसार प्रतिदिन राम कथा का प्रवचन वाचक देवभूमि हरिद्वार से आए स्वामी अक्षयानंद जी महाराज के द्वारा किया जा रहा है जिसको सुनने के लिए दिन प्रतिदिन लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है।वही बृहस्पति वार को स्मारक स्थल पर स्वामी अक्षयानंद जी महाराज के द्वारा राम जन्म को लेकर इतिहास बताया गया। जिसमें उन्होंने यह भी बताया कि हमें दूसरे के दोषों को ध्यान नहीं देना चाहिए बल्कि हमें खुद के अंदर बैठे हुए द्वेष को निकालना चाहिए क्योंकि अपने अंदर बैठे हुए द्वेष को निकाल देंगे तो आपको दूसरे के अंदर द्वेष नहीं दिखेगा। आपको बता दें कि श्री राम कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ व सेना के जवानों द्वारा सलामी एवं श्रद्धांजलि महासभा का जो आयोजन किया गया है वह आयोजन अमर शहीद विजय कुमार पांडे की स्मृति के लिए किया जा रहा है। अमर शहीद विजय कुमार पांडे ने देश की रक्षा करते हुए राष्ट्र सुरक्षा में सन 2018 में अपने प्राणों को देश की मिट्टी को समर्पित कर दिया था। श्री राम कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ एवं सेना के जवानों द्वारा सलामी एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन लगातार एक सप्ताह तक चलना है। जिसमें श्रीमद् राम कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन 24 नवंबर मंगलवार के दिन से 30 नवंबर सोमवार के दिन तक चलेगा। तदोपरांत 1 दिसंबर को श्रद्धांजलि महासभा एवं आगंतुक अतिथियों का आगमन का कार्यक्रम आयोजित कर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ शहीद विजय कुमार पांडे की आत्मा को शांति प्रदान करते हुए शोकाकुल परिवार को धैर्य बधाने के साथ सायं काल कथा आयोजन के बाद आयोजन को विराम दिया जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम की आयोजक सरिता देवी (शहीद की मां) व पिता कृष्ण कुमार पांडे, अजय कुमार, रुचि पांडे एवं रोशनी पांडे आदि पारिवारिक जनों के साथ काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।