उरई/जालौन।भारतीय संविधान दिवस पर जनपद के सैकड़ों युवाओं ने संविधान की प्रति लेकर कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुये, मास्क लगाकर, सामाजिक दूरी बनाते हुए, पुलिस लाइन बघौरा से जिला परिषद, अंबेडकर चौराहा होते हुये सिटी सेंटर तक संविधान मार्च निकाला। उपरोक्त संविधान मार्च में पिछले 1 नवम्बर – 26 नवम्बर तक निकाली गई युवा संवाद संविधान यात्रा की टीम के साथ साथ जालौन जिले के 100 गाँव के 100 पंचायत लीडरों ने हिस्सा लिया।
ज्ञात हो कि युवाशक्ति – प्रयास, बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच दुवारा निकाली गई – युवा संवाद संविधान यात्रा का आज जिला मुख्यालय पर समापन था, जिसको लेकर पहले युवाओं ने संविधान मार्च निकाला उसके बाद सिटी सेंटर में संविधान सभा की और सामुहिक रूप से भारत के संविधान की प्रस्तावना पढ़ी। इस दौरान प्रमुख रूप से नरपाल, दीपा बौद्ध, प्रेमनारायण सिंह पाल, सचिन चौधरी, प्रीति बौद्ध, सुरजीत, मणि, साक्षी, पिंकी, रामसिंह, जितेंद्र, रिहाना, कुलदीप कुमार बौद्ध, अब्दुल आलम, सुनीता लकड़ा, आशीष कुमार आदि प्रमुख रुप से सामिल रहे।
👉 भारतीय संविधान व प्रस्तावना की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र – युवाओं ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना की व संविधान की बड़ी कॉपी को लेकर झांकी बनाई जो जिसे संबिधान मार्च में लेकर चल रहे थे जो सबके आकर्षण का केंद्र रही, लोगों ने बड़ी संख्या में संविधान की झांकी के पास पहुंचकर पुष्प अर्पण किये, और नारे के रूप में “संविधान की रक्षा कौन करेगा – हम करेंगे, हम करेंगे, हम करेंगे” का उद्द्बोधन किया।