उरई/जालौन।स्नातक निर्वाचन क्षेत्र प्रयागराज झांसी के भाजपा प्रत्याशी डा. यज्ञदत्त शर्मा के लिए शिक्षक नेता व स्नातक विधान परिषद चुनाव के जिला प्रचार प्रमुख आशीष मिश्रा के नेतृत्व में दर्जनों विद्यालयों में जाकर मतदाताओं से संपर्क कर वोट मांगे।
स्नातक निर्वाचन 2020 भाजपा के प्रयागराज (इलाहाबाद) झांसी निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी डा. यज्ञदत्त शर्मा के समर्थन में भाजपा नेता आशीष मिश्रा चमारी के नेतृत्व में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, सरदार पटेल इंटर कालेज, एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल, रामश्री इंटर कालेज सहित कई इंटर कालेजों में संपर्क किया गया एवं प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। साथ ही साथ स्नातक मतदाताओं के घर घर जाकर भी वोट मांगे गए और पांचवीं बार प्रत्याशी को रिकार्ड जीत दिलाने की बात कही। इस मौके पर आशीष मिश्रा ने मतदाताओं को पंपलेट देकर यज्ञदत्त शर्मा की पच्चीस उपलब्धियों को बताकर वोट मांगे। इस मौके पर शिक्षक नेता लाल सिंह, विनोद अहिरवार, मुकेश सक्सेना, अन्नू शर्मा, क्रमांक शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।