– प्रेमी के संग मिल पत्नी ने ही करवायी अपने पति की हत्या कालपी/जालौन।कालपी कोतवाली पुलिस ने नगर के मोहल्ला रामचबूतरा निवासी बाबू खां मिस्त्री की 19 नवंबर को हुई हत्या के अभियुक्त को मय आला कत्ल चाकू के साथ गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर आरोपी को जेल भेजा। पुलिस उपाधीक्षक आर.पी. सिंह ने कोतवाली में पत्रकारों को बताया कि पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 19 नवंबर को मोहल्ला रामचबूतरा कालपी में बाबू खां पुत्र कल्लू खां की हुई हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह व कालपी पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम को लगाया गया था। बुधवार 25 नवंबर को कोतवाली कालपी पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर मोहम्मद जावेद पुत्र स्व. जाहिर खान निवासी ग्राम महजहमी गली कस्बा व थाना बिंदकी जिला फतेहपुर को चौरासी गुंबद के पास से व अभियुक्ता को महल्ला रामचबूतरा से गिरफ्तार किया गया तथा आला कत्ल चाकू भी बरामद किया गया। वहीं पुलिस द्वारा जावेद से पूछताछ में जावेद ने बताया कि वह नगीना पत्नी स्व. बाबू खां से विगत दो वर्षों से प्रेम करता है और नगीना से निकाह करना चाहता था। उसने व नगीना ने बाबू खां को मारने की योजना बनाई थी। 19 नवंबर को नगीना ने बाबू खां के खाने में नींद की दवा मिला दी। जब वह सो गया तो नगीना ने उसे फोन कर घर बुलाया। इसके बाद जावेद ने ईंट व चाकू से मारकर बाबू खां की हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह, उपनिरीक्षक दिनेश कुरील व उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह सर्विलांस व उपनिरीक्षक रविशंकर मिश्रा व योगेश पाठक कालपी थाना व कांस्टेबिल जगदीश चंद्र व कर्मवीर सिंह सर्विलांस सेल व कांस्टेबिल भूपेंद्र सिंह, निरंजन सिंह एसओजी व कांस्टेबिल संजय कुमार, ब्रह्मदेव व महिला कांस्टेबिल नेहा, गायत्री व चालक आरक्षी वीरेंद्र सिंह थाना कालपी मौजूद रहे।