– पल भर में बाइकों के लाक खोलने में शातिर चोर बना रहे मासूमों को माहिर उरई/जालौन।सर्दियां शुरू होते ही चोरों की धमाचौकड़ी शुरू हो गई। रात हो दिन किसी भी समय चोर घर में घुसकर हाथ साफ कर जाते हैं या फिर घर या बाजार में खड़ी बाइक पल भर में चुरा लेते हैं। अब बाइक चोरों ने मासूमों को आगे करके बाइक चोरी करने का नया तरीका शुरू कर दिया। नगर में एक दर्जन से अधिक मासूम जो कि बाइकों के ताले पल भर में खोलने में माहिर हैं इस समय नगर में घूम रहे हैं। नगर में बाइक चोरों का आतंक फिर से शुरू हो गया है। आए दिन बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। पुलिस भी इन बाइक चोरों को पकडऩे में नाकाम है। अब बाइक चोरों ने खुद को बचाकर सुरक्षित तरीके से बाइकों की चोरी करने का नया तरीका ईजाद किया है जिसमें मासूमों को इन बाइक चोरों ने अपना सुरक्षित हथियार बनाया है। शातिर बाइक चोर खुद को बचाने के लिए मासूमों को बाइक चोरी करने की कलाएं सिखा रहे हैं कि बाकायदा किस तरीके से घर के बाहर खड़ी बाइक का लाक खोला जाए। बाइक चोर पहले इन मासूमों को बाइकों के ताले पल भर में खोलने में निपुण कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द बाइक को चुराया जा सके तो हम ये भी बता दें कि किस तरीके से मासूम बाइकों की चोरी कर रहे हैं। पेचकस और चिमटी सहित कई छोटे औजारों से लैस ये मासूम पहले मोहल्लों में जाकर ये देखते हैं कि किस बाइक को सहूलियत और सुरक्षित तरीके से चुराया जा सकता है। घर के बाहर खड़ी बाइक के पास मासूम खड़ा होकर चिमटी और कई छोटे उपकरणों से बाइक का ताला खोल लेता है। उसके बाद वह अपना काम करके आराम से चला जाता है। इसके बाद आसपास घूम रहा चोर उस बाइक को एक पल में ही ले उड़ता है। कुछ एेसा ही एक मासूम बाइक चोर राजेंद्र नगर में पकड़ा गया जो कि एक बाइक के ताले को चिमटी और पेचकस से खोलने का प्रयास कर रहा है। वह तो आसपास के लोगों ने उसकी इस हरकत को भांप लिया और उसे पकड़ लिया। बाद में उस मासूम ने बताया कि उसका काम केवल बाइक के ताले को खोलना है। उसने ये भी बताया कि उसके साथ कई और मासूम बच्चे इस काम को अंजाम दे रहे हैं। जब उस मासूम से पूछा गया कि वह बाइक कैसे ले जाता तो उसने बताया कि दो लोग उसके आसपास घूमते रहते हैं और जब ताला खुल जाता है तो वह बाइक को स्टार्ट करके ले जाते हैं।
👉 बीते दिनों चोरी हुई बाइकों पर एक नजर –
1- गहोई धर्मशाला के बाहर खड़ी मोहल्ला रामनगर निवासी असीम की बाइक चोरी।
2- मोहल्ला बघौरा से नया पटेल नगर निवासी राममूरत की बाइक चोरी।
3- मंशापूर्ण मंदिर के बाहर से दिलीप कुमार निवासी मोहल्ला नया रामनगर की बाइक चोरी।
4- कस्बा कोटरा निवासी विकास बिहारी की मोटरसाइकिल कोटरा बाजार से चोरी।
5- जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के बाहर खड़ी मोरध्वज की बाइक चोरी।
6- मोहल्ला गोपालगंज स्थित बैंड मंडी से बाइक चोरी।
👉 बोले जिम्मेदार – शहर कोतवाल सुधाकर मिश्रा ने बताया कि बीते दिनों मंडी चौकी पुलिस ने दो बाइक चोरों को पकड़कर तीन मोटरसाइकिलें बरामद की थी। इन बाइक चोरों से कुछ नाम उनके साथियों के पता चले हैं जिनकी तलाश की जा रही है और जल्द ही शहर में सक्रिय बाइक चोरों को पकड़कर गिरोह का भंडाफोड़ किया जाएगा।