उरई/जालौन।नेशनल एड्स कन्ट्रोल आर्गनाइजेशन (नाको) द्वारा चिन्हित सेक्स वर्कर्स को आज जिला प्रशासन एवं परमार्थ समाजसेवी संस्थान के सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में सूखा राशन की किटें वितरित की गयीं।
मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा क्रिमिनल अपील नं0 135/2010 एवं आईएन 80140/2020 में नेशनल एड्स कन्ट्रोल आर्गनाइजेशन (नाको) द्वारा चिन्हित सेक्स वर्कर्स को सूखा राशन व अन्य सुविधायें उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश जारी किये गये थे। इसी क्रम में जिला प्रशासन जालौन एवं परमार्थ समाजसेवी संस्थान के सहयोग से शहर के जालौन रोड स्थित जानकी पैलेश के पास खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम आज करीब 4ः30 बजे आयोजित किया गया। इसमें उपस्थित करीब 43 सेक्स वर्कर्स को सूखा राशन की किटें सिविल जज सी0डि0/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की गयी। इस मौके पर जिला पूर्ति अधिकारी श्री अनूप तिवारी, क्षेत्रीय खाद्य व रसद अधिकारी श्री आनन्द कुमार, परमार्थ समाजसेवी संस्थान के लक्षित हस्तक्षेप परियोजना प्रबन्धक श्री उपेन्द्र कुमार, पूर्ति निरीक्षक, डीएलएसए कार्यालय प्रभारी श्री अश्वनी कुमार मिश्रा, दीपक नरायण एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।