कालपी/जालौन।कोतवाली कालपी क्षेत्र के ग्राम खैरई में महिला के साथ छेडख़ानी करने वाले गांव के ही युवक के विरुद्ध पुलिस छेड़छाड़ का मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में जुट गई है। ग्राम खैरई निवासी पीड़ित महिला ने सोमवार को कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि रविवार को गांव में उसके परिवार में आपस में लड़ाई झगड़ा हो गया था। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस उसके पति राकेश को कोतवाली लाई। लगभग रात्रि ग्यारह बजे उसके गांव का रहने वाला पप्पू पुत्र काशीराम उसके घर आया तथा कहने लगा कि कालपी चलो तुम्हारे पति का समझौता करवा देंगे। विश्वास में आकर रात्रि में वह उसके साथ चल दी। जैसे ही वह खैरई व हरकूपुर के सन्नाटे वाले रास्ते में पहुंचे पप्पू ने बुरी नियत से उसे पकड़ लिया तथा बलात्कार का प्रयास करने लगा। उसके शोर मचाने पर वह उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह ने बताया कि महिला के प्रार्थना पत्र के आधार पर पप्पू के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है तथा महिला की डाक्टरी कराई है तथा मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई तत्काल की जाएगी।