– बिना मास्क के घर घर जाकर मांग रहे वोट उरई/जालौन। केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार कोरोना को लेकर नियम निर्देश दे रही है और कानून समझाया जा रहा है कि मास्क का प्रयोग करें लेकिन दूसरों को नसीहत देने वाली भाजपा के लोग ही मास्क और दो गज दूरी का प्रयोग नहीं कर रहे हैं। प्रयागराज झांसी स्नातक एमएलसी चुनाव के प्रसार प्रचार में कोरोना का डर किसी को नहीं है। हालत ये है कि दर्जनों लोग एकजुट होकर घर घर वोट मांग रहे हैं।बताते चलें कि कोरोना काल में एमएलसी चुनाव का बिगुल बज चुका है। भाजपा सपा ने अपने प्रत्याशी मैदान में खड़े किए हैं जिन्हें जिताने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता घर घर जाकर वोट मांग रहे हैं। भाजपा के पदाधिकारी भी पूरी तन्मयता के साथ वोट मांगने के लिए क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना ने एक बार फिर से पलटी मार दी है। अचानक से कोरोना संक्रमितों और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा बढऩा शुरू हो गया है। कई प्रदेशों में तो हालात बद से बदतर बने हुए हैं। जालौन में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। हाल ही में मेडिकल कालेज में कार्यरत नर्स की मौत ने सभी को सकते में डाल दिया। एेसी विषम परिस्थितियों में प्रदेश सरकार ने मास्क को अनिवार्य कर दिया है और न लगाने वालों के ऊपर जुर्माना का भी प्रावधान रखा है लेकिन इस सबसे बेखबर भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बिना मास्क के ही प्रचार प्रसार कर रहे हैं। न ही कोई मास्क लगा रहा है और न ही दो गज दूरी के नियम को मान रहे हैं। लोगों के घरों पर जाकर प्रचार सामग्री दे रहे हैं। अब ऐसी स्थितियों में कोरोना का बढऩा तो लाजिमी है।