कालपी/जालौन। कोतवाली कालपी पुलिस ने पच्चीस हजार रुपए का पुरस्कार घोषित इनामी वांछित अपराधी को मय तमंचा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह द्वारा वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए सघन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश सिंह के निर्देशन तथा पुलिस उपाधीक्षक आरपी सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह ने मय टीम उपनिरीक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह व उपनिरीक्षक योगेश पाठक व कांस्टेबिल संजय कुमार, ब्रह्मदेव व एसटीएफ लखनऊ के उपनिरीक्षक शैलेंद्र कुमार व एचसी चंद्रप्रकाश मिश्रा, कांस्टेबिल वरनाम सिंह, मृत्युंजय सिंह द्वारा संयुक्त रूप से थाना कालपी के वांछित व पच्चीस हजार रुपए पुरस्कार घोषित अभियुक्त भागवेंद्र सिंह पुत्र चरन सिंह निवासी ग्राम बम्हौरा थाना चुर्खी को गत रात्रि आठ बजे जोल्हूपुर से मदारीपुर रोड जाने वाली सड़क से एक देशी तमंचा तीन सौ पंद्रह बोर व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया जिसके विरुद्ध थाने में धारा 3/25 ए एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह ने पत्रकारों को बताया कि अपराधी भागवेंद्र सिंह लगभग एक वर्ष से फरार चल रहा था इसके ऊपर कालपी, चुर्खी व कानपुर देहात के थाना राजपुर में मुकदमे दर्ज हैं।