– बेतवा नदी में अवैध खनन, माफिया को नेताओं का मिल रहा है संरक्षण
– माफियाओं को घाटों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का भी नहीं दिख रहा खौफ
डकोर/जालौन। डकोर क्षेत्र में कारोबारियों सहित कुछ नेता बड़े पैमाने पर रेत के अवैध कारोबार में लिप्त हैं। अधिकारियों की अनदेखी के कारण बेतवा नदी का सीना चीरकर पोकलैंड मशीनों द्वारा अवैध मौरंग निकाली जा रही है। माफियाओं ने नदी में कुंओं के आकार के बड़े बड़े गड्ढे कर दिए हैं। वहीं राजस्व का नुकसान कर रेत कारोबारी मोटी कमाई कर रहे हैं। इस काले कारोबार में क्षेत्र के ही कुछ जवाबदार भी शामिल हैं जो कि दिनदहाड़े खुलेआम रेत का अवैध करोबार कर रहे हैं।
डकोर थाना क्षेत्र के ग्राम बंधौली घाट संख्या तीन पर माफिया द्वारा शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। घाट पर सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे हैं। मानक से ज्यादा ट्रकों में बालू भरी जा रही है। हालात तो यह हैं कि नदी की जलधारा को रोककर बड़ी बड़ी मशीनों से बालू निकाली जा रही है। क्षेत्र में अवैध खनन एवं खनिज का परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है। लाक डाउन के शुरू में अवैध खनन एवं खनिज का परिवहन छोटे स्तर पर चला जो बाद में व्यापक हो गया। पहले रात में जेसीबी एवं अन्य आधुनिक मशीनों से बेतवा नदी का सीना छलनी किया जा रहा था लेकिन अब दिन में भी माफिया बेखौफ अवैध तरीके से खनन करा रहे हैं। खनिज सामग्री का परिवहन भी पुलिस के सामने बिना किसी रोकटोक के हो रहा है। तटवर्ती गांवों के लोगों ने इस अवैध खनन की वीडियो तक बनाई है। उनका आरोप है कि पुलिस को इसकी सूचना भी दी गई लेकिन पुलिस माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।