– नगर उद्योग व्यापार मंडल ने रैली निकाल लोगों को किया जागरूक उरई/जालौन। एक बार पुन: हम सबको कोरोना के खिलाफ पहले की तरह जागरूक रहना होगा क्योंकि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। एेसे में कोरोना से बचाव के लिए सभी व्यापारी, उद्यमी व जनमानस इसकी पुनरावृत्ति को रोकने के लिए जागरूकता का परिचय दें। यह बात उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य डा. दिलीप सेठ ने कही। वहीं आज नगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा कोरोना से जागरूकता के संदर्भ में एक रैली शहर के मुख्य मार्ग पर निकाली गई और लोगों को जारूक किया। डा. दिलीप सेठ ने कहा कि कोरोना अभी जारी है और बिना मास्क के अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर मास्क का प्रयोग प्रत्येक व्यापारी, उसके कर्मचारी व आने वाले ग्राहक के लिए हम सबकी सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। वहीं सामाजिक दूरी बनाए रखकर सेनेटाइजर का नियमित प्रयोग करने और इसके लिए औरों को प्रेरित करने के कार्य हम सबका कर्तव्य है। जिलाध्यक्ष तरुण तिवारी ने कहा कि कहा कि इस संबंध में गत दिवस जिलाधिकारी द्वारा आहूत बैठक में व्यापारी प्रतिनिधियों से यह कहा गया था कि प्राय: यह देखने में आ रहा है कि नगर क्षेत्र के लोगों द्वारा मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। हम सबका कर्तव्य है कि अपनी दुकानों पर स्टीकर अथवा बोर्ड पर मास्क के बिना दुकानों में प्रवेश वर्जित है इस तरह का प्रचार और प्रसार करें। उन्होंने कहा कि गत 22 मार्च से चल रहे कोरोना के खिलाफ अभियान में लाक डाउन लगाया गया था। इस लाक डाउन की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए जिला व्यापार मंडल द्वारा पूरे जिले में व्यापक प्रचार प्रसार प्रारंभ कर दिया गया है और सभी व्यापारी व आम जनमानस इसका पालन करें। आज नगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा कोरोना से जागरूकता के संदर्भ में एक रैली शहर के मुख्य मार्ग पर निकाली गई और लोगों को मास्क बांटे गए व सेनेटाइज किया गया व लोगों से आग्रह किया कि कोरोना के नियमों का पालनकरें। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डा. दिलीप सेठ, तरुण तिवारी जिलाध्यक्ष, हरिओम बाजपेई, साजिद खान नगर अध्यक्ष, विवेक बाजपेई, दयाशंकर यादव, सुशील टिकरया, गणेश शंकर त्रिपाठी, भरत कुरेले, प्रिंस गुप्ता, शशि, सोमेंद्र सिंह, गौरव गुप्ता आदि कई लोगों ने भाग लिया।